दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पांच राज्यों में फैला था इन ठगों का जाल, शिमला से साइबर सेल ने पकड़ा - 500 से अधिक लोगों को ठगने के आरोप में दो गिरफ्तार

हिमाचल प्रदेश पुलिस ने पांच राज्यों में 500 से अधिक लोगों को ठगने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी.

cheating
cheating

By

Published : Jul 4, 2021, 3:27 PM IST

शिमला :कुल्लू के पुलिस अधीक्षक गुरदेव शर्मा ने कहा कि सदर पुलिस और साइबर प्रकोष्ठ द्वारा पकड़े गए आरोपियों की पहचान पश्चिम बंगाल के कोलकाता के निवासी मुकेश पटेल उर्फ मैक उर्फ हैरिक (23) और बिहार के पटना के रहने वाले अंश श्रीवास्तव (23) के रूप में हुई है.

एसपी ने कहा कि दोनों ने गुजरात, मुंबई, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश में 500 से अधिक लोगों के साथ धोखाधड़ी की बात स्वीकार की है. एसपी ने कहा कि उन्होंने हिमाचल प्रदेश के कुल्लू और शिमला जिलों में कई लोगों को निशाना बनाया. शर्मा ने उनके तौर-तरीकों की जानकारी देते हुए कहा कि वे नकली डिजिटल भुगतान प्रणाली के माध्यम से 2,000 से 20,000 रुपये तक भुगतान करने का नाटक करके दुकानदारों और अन्य व्यक्तियों से ठगी करते थे.

उन्होंने कहा कि वे छोटी मात्रा में विभिन्न वस्तुओं की खरीद या होटलों में रहने के बाद विभिन्न व्यक्तियों को धोखा देते थे. एसपी ने कहा कि अधिकांश पीड़ित छोटी राशि की धोखाधड़ी का शिकार होने के कारण उनके खिलाफ मामला दर्ज कराने से बचते थे. कुल्लू जिले के कसोल में जरी पुलिस चौकी के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र में उन्होंने एक होटल व्यवसायी और एक दुकानदार से 18,600 रुपये की ठगी की.

यह भी पढ़ें-गाजियाबाद : खाना खाने से टोकने पर मिलिट्री के सिपाही ने कर दी युवक की हत्या, गिरफ्तार

उन्होंने शिमला में कम से कम पांच लोगों को अपना निशाना बनाया है और हाल में कुल्लू जिले के कुल्लू, मनाली और कसोल में सक्रिय थे. एसपी ने कहा कि उन्हें तकनीकी निगरानी के बाद मनाली से कुल्लू साइबर सेल ने पकड़ा है. शिमला में उन्होंने किराए पर एक फ्लैट लिया था और पांच लोगों को ठगा था.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details