जम्मू :जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (LOC) पर आज बारूदी सुरंग में विस्फोट हो जाने से सेना के दो जवान घायल हो गए. अधिकारियों ने बताया कि सेना की एक पार्टी मेंढर के बालाकोट सेक्टर में जंगल में लगी आग बुझाने में व्यस्त थी, तभी बारूदी सुरंग फट गयी, जो घुसपैठ रोधी अवरोध प्रणाली का हिस्सा थी.
उन्होंने बताया कि 19 कुमाऊं के एक सिपाही और हवलदार समेत घायलों को हेलीकॉप्टर से बेस अस्पताल ले जाया गया. उन्होंने कहा कि आग की वजह का तत्काल पता नहीं चल पाया है, लेकिन भीषण गर्मी एवं वर्षा नहीं होने के कारण जम्मू क्षेत्र के जंगलों में आग लगने की घटनाएं कई गुना बढ़ गयी हैं.