दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर: पुंछ में LOC के पास विस्फोट, सेना के दो जवान घायल - जम्मू कश्मीर

जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर आज बारूदी सुरंग में विस्फोट हो जाने से सेना के दो जवान घायल हो गए. घायलों को हेलीकॉप्टर से बेस अस्पताल ले जाया गया है.

explosion along LoC in Poonch
पुंछ में LOC पर विस्फोट (प्रतीकात्मक फोटो)

By

Published : Jun 12, 2022, 8:00 PM IST

Updated : Jun 12, 2022, 8:45 PM IST

जम्मू :जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (LOC) पर आज बारूदी सुरंग में विस्फोट हो जाने से सेना के दो जवान घायल हो गए. अधिकारियों ने बताया कि सेना की एक पार्टी मेंढर के बालाकोट सेक्टर में जंगल में लगी आग बुझाने में व्यस्त थी, तभी बारूदी सुरंग फट गयी, जो घुसपैठ रोधी अवरोध प्रणाली का हिस्सा थी.

उन्होंने बताया कि 19 कुमाऊं के एक सिपाही और हवलदार समेत घायलों को हेलीकॉप्टर से बेस अस्पताल ले जाया गया. उन्होंने कहा कि आग की वजह का तत्काल पता नहीं चल पाया है, लेकिन भीषण गर्मी एवं वर्षा नहीं होने के कारण जम्मू क्षेत्र के जंगलों में आग लगने की घटनाएं कई गुना बढ़ गयी हैं.

बता दें कि इससे पहले इसी साल अप्रैल में पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास एक बारूदी सुरंग विस्फोट में भारतीय सेना के मेजर समेत तीन जवान घायल हो गए थे. बताया जाता है कि मेंढर सेक्टर में विस्फोट उस समय हुआ था जब सशस्त्र बलों के जवानों ने गलती से बारूदी सुरंग पर पैर रख दिया था. इस हादसे में मेजर गुरुंग, नायब सूबेदार दलबीर सिंह और हवलदार हुकुम सिंह घायल हो गए थे. वहीं घायल तीनों सैन्य कर्मियों को हेलीकॉप्टर से कमान अस्पताल उधमपुर ले जाया गया था.

ये भी पढ़ें - एलओसी के पास बारूदी सुरंग में विस्फोट, मेजर समेत तीन घायल

Last Updated : Jun 12, 2022, 8:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details