शामली:अपनी शादी के लिए कभी नेताओं तो कभी पुलिस थानों के चक्कर काटने वाले शामली के ढाई फीट (30 इंच) के अजीम मंसूरी की मुराद पूरी होने वाली है. नवंबर में उनके घर भी शादी की शहनाई बजेगी और वें दूल्हे राजा बनकर इठलाते हुए नजर आएंगे. अजीम का लगभग उनकी ही ऊंचाई की हापुड़ की बुशरा से निकाह होने वाला है. साल 2019 से जी जान से पत्नी की तलाश में जुटे अजीम मंसूरी नवंबर में दूल्हे राजा बनने जा रहे हैं. दूसरों की शादी में घोड़ी पर बैठकर थिरकने वाले इन जनाब ने अपनी शादी के लिए भी खास तैयारियां की हैं. मंसूरी निकाह के बाद कंधों पर पड़ने वाले जिम्मेदारियों को लेकर भी गंभीर हैं.
कौन है अजीम मंसूरी?
ढाई फीट के अजीम मंसूरी शामली जिले के कस्बा कैराना के रहने वाले हैं और अखिलेश यादव के बड़े फैन भी हैं. वें डिंपल यादव को अपनी भाभी बताते हैं और समाजवादी पार्टी का पुराना कार्यकर्ता होने का दावा भी करते हैं. दरअसल, अजीम मंसूरी 2019 यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाकात के दौरान उस समय चर्चा में आ गए थे. जब उन्होंने अखिलेश से खुद के लिए पत्नी खोजने की फरमाईश की थी. इसके बाद वर्ष 2021 में वें अपनी शादी कराने की मांग को लेकर शामली कोतवाली, महिला थाना और कैराना थाने पर भी कई बार पहुंचे थे. उनके द्वारा परिजनों पर शादी नहीं करने का आरोप लगाते हुए भूख हड़ताल की भी चेतावनी दी गई थी. शादी के लिए थानों के चक्कर काटने वाले अजीम सोशल मीडिया स्टार बन गए थे, जिसके बाद अप्रैल 2021 में हापुड़ की लड़की से उनका रिश्ता तय हो गया था.