बेलगावी: बेलगाम जिले के हलाबवी में आईटीबीटी कैंप से 17 अगस्त की रात भारत-तिब्बत सीमा पुलिस की दो एके-47 राइफल की चोरी हो गई. पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच हुई चोरी ने चिंता बढ़ा दी है. ये दो एके-47 राजेश कुमार और संदीप मीणा के हैं. दोनों भारत-तिब्बत सीमा पुलिस के जवान हैं. मदुरै की 45वीं बटालियन आईटीबीपी फोर्स नक्सल विरोधी प्रशिक्षण के लिए हलभवी पहुंची है.
कर्नाटक के बेलगावी में भारत तिब्बत सीमा पुलिस शिविर से दो एके 47 राइफल की चोरी
कर्नाटक के बेलगावी स्थित भारत तिब्बत सीमा पुलिस शिविर से दो एके 47 राइफल की चोरी का मामला सामने आया है. पुलिस की स्पेशल टीम मामले की जांच कर रही है.
बेलगाम जिले के हलभवी गांव के बाहरी इलाके में स्थित आईटीबीटी कैंप से 17 अगस्त की रात राइफल की चोरी हुई थी. इसके बाद वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की. चारों ओर कड़ी सुरक्षा के बावजूद, घुसपैठ और हथियारों के साथ भागने की घटना ने चिंता बढ़ा दी है. फिलहाल बेलगावी क्राइम ब्रांच डीसीपी पीवी स्नेहा के नेतृत्व में स्पेशल टीम जांच कर रही है. काकाती पुलिस स्टेशन में ITBP द्वारा भारतीय शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें-छात्राओं ने कॉलेज के प्रिंसिपल और लेक्चरर पर यौन शोषण का लगाया आरोप