असम (गुवाहाटी) : प्रतिबंधित यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ असम (इंडिपेंडेंट) के दो सदस्यों को गुरुवार को अरुणाचल प्रदेश के तिरप जिले में गिरफ्तार किया गया. यह जानकारी एक अधिकारी ने दी. अधिकारी ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर असम राइफल्स और तिरप पुलिस कर्मियों की एक संयुक्त टीम ने एक अभियान शुरू किया और उल्फा (आई) के दो सदस्यों को खोंसा के होरू चिंगन गांव स्थित उनके ठिकाने से पकड़ लिया.
गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान असम के उदलगुरी जिले के रहने वाले स्वयंभू सेकेंड लेफ्टिनेंट रंजू असोम उर्फ हिमांगशु भुइयां और तिनसुकिया के रहने वाले ओरिंदम असोम उर्फ महंत बरुआ के रूप में की गई है. पिछले हफ्ते, उल्फा (आई) कैडर मोदोन असोम ने सुरक्षा बलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया था. पुलिस ने कहा कि मिंटू मोरान उर्फ मदन असोम के रूप में पहचाने जाने वाला कैडर 2021 में प्रतिबंधित उल्फा में शामिल हो गया था. म्यांमार में प्रशिक्षण प्राप्त किया. वह म्यांमार में उल्फा (1) के एक शिविर से भागकर मुख्य धारा में शामिल हो गया था.
पढ़ें : PM Modi's Assam Visit: पीएम मोदी का असम दौरा आज, एम्स और मेडिकल कॉलेज की देंगे सौगात