दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोलकाता में फर्जी कॉल सेंटर मामले में दो आरोपी गिरफ्तार - Two accused arrested

पश्चिम बंगाल के तिलजला शिबताला इलाके में फर्जीकॉल सेंटर चलाने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. कोलकाता एसटीएफ के सूत्रों ने बताया कि उन्हें आज अदालत में पेश किया जाएगा.

कोलकाता में फर्जी कॉल सेंटर मामले में दो आरोपी गिरफ्तार
कोलकाता में फर्जी कॉल सेंटर मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Oct 20, 2022, 1:11 PM IST

Updated : Oct 21, 2022, 10:59 AM IST

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की कोलकाता पुलिस ने शहर के तिलजला इलाके में कथित तौर पर अवैध दूरसंचार कारोबार चलाने के लिए दो लोगों को गिरफ्तार किया है. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि कराया पुलिस थाने में दर्ज एक व्यक्ति की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस की एक टीम ने बृहस्पतिवार को तिलजला मस्जिद बारी लेन और ब्रॉड स्ट्रीट में दो स्थानों पर छापेमारी की और कई सामान जब्त किया.

अधिकारी ने बताया कि छापेमारी के दौरान कुल पांच सिम बॉक्स, 320 सिम कार्ड, तीन राउटर और अन्य दस्तावेज बरामद किए गए. उन्होंने कहा कि दोनों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की विभिन्न धाराओं के साथ-साथ भारतीय टेलीग्राफ अधिनियम, 1885 के तहत मामला दर्ज किया गया है और जांच शुरू कर दी गई है.

Last Updated : Oct 21, 2022, 10:59 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details