बेंगलुरु : कर्नाटक के बेंगलुरु ग्रामीण अंतर्गत जिगनी थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की हत्या कर शव के टुकड़े-टुकड़े कर अलग-अलग जगहों पर फेंकने के आठ वर्ष बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को महाराष्ट्र के नासिक से धर दबोचा.
इस संबंध में पुलिस ने शनिवार को बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी शंकरप्पा और भाग्यश्री सासबालु विजयपुरा के रहने वाले हैं. आरोपी शंकरप्पा ने जिस महिला से शादी की थी, उसको छोड़कर वह जिगनी में एक निजी कंपनी में काम करने के लिए बेंगलुरु आ गया था. हत्या की वजह शंकरप्पा का भाग्यश्री के साथ अवैध संबंध होना था. इसी वजह से भाग्यश्री के भाई निंगाराजू को शंकरप्पा और भाग्यश्री ने रास्ते से हटाने का फैसला किया और उसकी हत्या कर दी.
बताया जाता है कि वर्ष 2015 में निंगाराजू अपनी बहन को देखने के लिए जिगनी पहुंचा था. इस दौरान पता चला कि शंकरप्पा और भाग्यश्री एक ही घर में रह रहे थे. इस पर निंगाराजू का अपनी बहन के साथ झगड़ा हुआ था. इसी से नाराज भाग्यश्री ने अपने प्रेमी शंकरप्पा के साथ मिलकर अपने भाई निंगाराजू की हत्या कर दी. इतना ही नहीं हत्या करने वाले दोनों आरोपियों ने शवों के टुकड़े-टुकड़े करके उसे बैग में रखकर कई जगहों पर फेंक दिया. इसी क्रम में औद्योगिक क्षेत्र के केआईएडीबी इलाके में 11 अगस्त 2015 को एक प्लास्टिक बैग में लाश के टुकड़े मिले थे.
पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी. हालांकि लगातार तलाश के बावजूद आरोपियों का कोई पता नहीं चला था. लेकिन काफी जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने फरार आरोपियों को महाराष्ट्र के नासिक से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के मुताबिक हत्या के बाद से आरोपी आधार कार्ड और मोबाइल का प्रयोग नहीं कर रहे थे और दस्तावेज देने में भी सावधानी बरत रहे थे. वहीं आरोपी शंकरप्पा ने अपना नाम बदलकर शंकर रख लिया था और वह महाराष्ट्र में भाग्यश्री के काम में शामिल हो गया था.
ये भी पढ़ें - Brazilian Citizen Arrested: दिल्ली कस्टम ने ब्राजील नागरिक को दबोचा, पेट में छुपाकर लाया था 11 करोड़ की कोकीन