सैन फ्रांसिस्को : टेस्ला के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) ट्विटर (Twitter) के नए मालिक बन गए हैं. रायटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एलन मस्क के मालिक बनने के बाद ही ट्विटर के CEO पराग अग्रवाल और CFO नेड सेगल को कंपनी से टर्मिनेट कर दिया गया है. इतना ही नहीं कंपनी हेडक्वार्टर से भी उन्हें बाहर निकलवा दिया गया. रिसर्च फर्म इक्विलर के अनुसार, ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल (Twitter CEO Prag Agrawal) को अगर 12 महीने के भीतर पद से हटाये जाने पर उन्हें अनुमानित 42 मिलियन डॉलर (321 करोड़ रुपये) मिलेंगे.
नवंबर 2021 में ट्विटर के सीईओ बने पराग अग्रवाल को अगर मस्क-ट्विटर डील के 12 महीनों के भीतर हटाया गया तो उन्हें 4.20 करोड़ डॉलर यानी करीब 321 करोड़ रुपये से ज्यादा राशि मिलेगी. इसमें एक साल का मूल वेतन और शेयर आदि शामिल हैं. 2021 में पराग को 3.04 करोड़ डॉलर वेतन मिला था. अरबपति एलन मस्क ने ट्विटर को 44 बिलियन डॉलर में खरीद लिया है उम्मीद है कि इस हफ्ते के अंत तक यह डील पूरी हो जायेगी. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इक्विलर के अनुमान में अग्रवाल के मूल वेतन के साथ-साथ सभी इक्विटी प्रोत्साहन का त्वरित निहित होना शामिल है.
पढ़ें: एलन मस्क ने ट्विटर खरीदने के बाद सीईओ पराग अग्रवाल को निकाला
मामले से परिचित लोगों के अनुसार, मस्क ने ट्विटर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पराग अग्रवाल, मुख्य वित्तीय अधिकारी नेड सहगल और कानूनी मामलों और नीति प्रमुख विजया गड्डे की सेवा को समाप्त कर दिया है. उन्होंने दोनो अधिकारियों पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फर्जी खातों की संख्या को लेकर उन्हें और ट्विटर निवेशकों को गुमराह करने का आरोप लगाया है. सूत्रों ने कहा कि अग्रवाल और सहगल ट्विटर के सैन फ्रांसिस्को मुख्यालय में थे जब उन्हें बाहर निकाला गया.
पढ़ें: परमाणु हमले को लेकर पुतिन ने स्पष्ट किया रुख, पश्चिमी देशों पर भी दिया बड़ा बयान
एलन मस्क ने इस साल 13 अप्रैल को ट्विटर खरीदने का ऐलान किया था. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को 54.2 डॉलर प्रति शेयर के रेट से 44 अरब डॉलर में खरीदने का ऑफर दिया था. लेकिन तब स्पैम और फेक अकाउंट्स की वजह से उन्होंने उस डील को ही होल्ड पर रख दिया था. इसके बाद 8 जुलाई को मस्क ने डील तोड़ने का फैसला किया. इसके खिलाफ ट्विटर ने कोर्ट का रुख किया था. लेकिन फिर अक्टूबर महीने की शुरुआत में मस्क ने अपना रुख बदला और फिर से डील को पूरी करने के लिए तैयार हो गए. इसी बीच डेलावेयर कोर्ट ने 28 अक्टूबर तक डील पूरी करने का आदेश दिया था. एलन मस्क ने एक दिन पहले ही ट्विटर के दफ्तर में पहुंचकर सभी को चौंका दिया था.
पढ़ें: काउंटडाउन शुरू, शुक्रवार शाम 5 बजे तक सौदा पूरा नहीं किया तो मस्क को झेलना होगा मुकदमा