दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Twitter War: संसद में झूठ बोलने को लेकर जयराम रमेश और अमित मालवीय में ट्विटर वॉर - कांग्रेस और बीजेपी में ट्विटर वॉर

भाजपा और कांग्रेस के बीच ट्विटर वार नया नहीं है. इस बार ट्विटर पर कांग्रेस नेता जयराम रमेश और भाजपा नेता अमित मालवीय में जमकर भिड़ंत हुई.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 10, 2023, 4:53 PM IST

Updated : Jun 10, 2023, 5:42 PM IST

नई दिल्ली:संसद में झूठ बोलने को लेकर शनिवार को कांग्रेस नेता जयराम रमेश और भाजपा नेता अमित मालवीय के बीच जबरदस्त ट्विटर वॉर होता हुआ नजर आया. जयराम रमेश ने ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन का उदाहरण देते हुए बिना नाम लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला और कहा, ब्रिटेन में एक संसदीय समिति की जांच में प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन द्वारा संसद में झूठ बोलने का तथ्य सामने आने के बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया और राजनीति भी छोड़ दी. जबकि कुछ और प्रधानमंत्री भी हैं जो संसद और देश को रोजाना ट्रूथफ्री स्वीटनर की खुराक देते हैं. कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि, सोचिए अगर उन्हें उनके झूठ, मनगढ़ंत बातों और ज्वलंत राष्ट्रीय मुद्दों पर चुप्पी के लिए जवाबदेह ठहराया जाए. उन्होंने भाजपा के ' अच्छे दिन आने वाले हैं ' के पुराने नारे पर कटाक्ष भी किया.

जयराम रमेश के इस ट्वीट पर ही रिप्लाई करते हुए भाजपा नेता अमित मालवीय ने कहा कि, राहुल गांधी सबसे बड़े झूठे हैं, जिन्होंने अयोग्य घोषित किए जाने से पहले अक्सर सदन के पटल का इस्तेमाल झूठ और प्रोपेगेंडा फैलाने के लिए किया. कांग्रेस की दुविधा का सवाल उठाते हुए मालवीय ने आगे कहा कि, राहुल गांधी कभी भी देश के प्रधानमंत्री नहीं रहे. भाजपा नेता ने राहुल गांधी को संसद सदस्यता के अयोग्य ठहराए जाने का जिक्र करते हुए और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की याद दिलाते हुए भी जयराम रमेश और कांग्रेस पर कटाक्ष किया.

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नया संसद भवन राष्ट्र को समर्पित किया. इसे लेकर कांग्रेस ने पीएम मोदी पर कटाक्ष किया और उनकी तुलना पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू से की. कांग्रेस ने नेहरू के मुकाबले पीएम मोदी को काफी 'छोटा' बताया. इस पर भाजपा ने भी पलटवार किया. भाजपा ने भी जवाब में एक तस्वीर ट्टीट कर निशाना साधा था.

(आईएएनएस)

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Jun 10, 2023, 5:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details