नई दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया (health minister mansukh mandaviya) ने सोमवार को कहा कि तेलंगाना (Telangana) से राज्य में नया मेडिकल कॉलेज बनाने के लिए कभी कोई औपचारिक प्रस्ताव नहीं मिला. दरअसल, तेलंगाना के सूचना प्रौद्योगिकी एवं उद्योग मंत्री केटी रामराव (Telangana minister kt rama rao) ने रविवार को आरोप लगाया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य में कोई भी मेडिकल कॉलेज बनाने की मंजूरी नहीं दी.
बता दें, तेलंगाना सरकार में मंत्री केटी रामा राव ने राज्य में मेडिकल कॉलेज को मंजूरी नहीं देने पर पीएम मोदी पर निशाना साधा था, जिसका केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया ने भी करारा जवाब दिया है.जवाब में मांडविया ने सोमवार को ट्वीट किया, आपकी तेलंगाना राज्य सरकार ने मेडिकल कॉलेजों के लिए कितने प्रस्ताव भेजे हैं, शून्य. मांडविया के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए केटीआर ने पूर्व केंद्रीय मंत्रियों द्वारा 2015 और 2019 में राज्य सरकार को भेजे दो पत्र पोस्ट किए.