दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

शाह की मारवाड़ में Entry के साथ ही ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा- ओबीसी बॉयकाट अमित शाह - मारवाड़ में अमित शाह

अमित शाह आज जोधपुर में भाजपा ओबीसी मोर्चा सम्मेलन को संबोधित करेंगे (Amit shah in Jodhpur). शुक्रवार को वो जैसलमेर पहुंचे और शनिवार को उन्हें मारवाड़ में कदम रखना है. शाह के सीएम गहलोत के गृहनगर में पहुंचने से पहले ही माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर कुछ ट्रेंड करने लगा #OBC Boycott Amit Shah.

OBC Boycott Amit shah
OBC Boycott Amit shah

By

Published : Sep 10, 2022, 1:43 PM IST

जोधपुर.केद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दो दिवसीय मारवाड़ दौरे पर हैं (Amit shah in Jodhpur). उनके शुक्रवार शाम को जैसलमेर पहुंचते ही ट्विटर पर ओबीसी आरक्षण का जिन्न निकल आया. ट्विटर पर ओबीसी आरक्षण बहाल करो, ओबीसी बॉयकाट अमित शाह (OBC Boycott Amit shah), ओबीसी विरोधी भाजपा टॉप ट्रेंड होने लगा. सुबह 10 बजे तक ही इन हैशटैग्स पर चालीस हजार से ज्यादा ट्विट आए.

ओबीसी नाराज क्यों?: केंद्र सरकार ने 2018 के संविधान में संशोधन कर ओबीसी जातियों की सूची बनाने का हक राज्यों को देने की राह प्रशस्त की. राज्य इस कोटे में और भी जातियों को शामिल करे सकेंगे लेकिन इसके विरोध में मुहिम चलने लगी है. आशंका है कि इससे अन्य जातियां जुड़ेंगी तो मौजूदा वर्ग को नुकसान होगा. बस विरोध का यही आधार है. मोदी सरकार से अपनी नाराजगी जताने के लिए ही शाह की मारवाड़ एंट्री को निशाने पर रखा गया है. शनिवार को शाह जोधपुर में भाजपा ओबीसी मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक को संबोधित करें इससे पहले ही ट्रेंड शुरू करवा दिया गया.

ओबीसी बॉयकाट अमित शाह

पढ़ें-BJP OBC Meet: ओबीसी मोर्चा की बैठक में राजनीतिक प्रस्ताव पारित, भाजपा के लिए सामाजिक न्याय सर्वोपरी, अन्य के लिए सिर्फ नारा

चौधरी कर रहे हैं अगुवाई:मारवाड़ में पूर्व मंत्री हरीश चौधरी पिछले लंबे समय से ओबीसी आरक्षण की विसंगतियों को लेकर आवाज उठा रहे हैं. चौधरी की मांग है कि 21 प्रतिशत आरक्षण का लाभ पूर्व सैनिकों को होरिजेंटल आरक्षण की वजह से नहीं मिल रहा है. 2018 में वर्टिकल आरक्षण को होरिजेंटल करने और रोस्टर सही ढंग से लागू न होने से नुकसान हो रहा है. इसको लेकर चौधरी कई महापड़ाव डाल रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details