जोधपुर.केद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दो दिवसीय मारवाड़ दौरे पर हैं (Amit shah in Jodhpur). उनके शुक्रवार शाम को जैसलमेर पहुंचते ही ट्विटर पर ओबीसी आरक्षण का जिन्न निकल आया. ट्विटर पर ओबीसी आरक्षण बहाल करो, ओबीसी बॉयकाट अमित शाह (OBC Boycott Amit shah), ओबीसी विरोधी भाजपा टॉप ट्रेंड होने लगा. सुबह 10 बजे तक ही इन हैशटैग्स पर चालीस हजार से ज्यादा ट्विट आए.
ओबीसी नाराज क्यों?: केंद्र सरकार ने 2018 के संविधान में संशोधन कर ओबीसी जातियों की सूची बनाने का हक राज्यों को देने की राह प्रशस्त की. राज्य इस कोटे में और भी जातियों को शामिल करे सकेंगे लेकिन इसके विरोध में मुहिम चलने लगी है. आशंका है कि इससे अन्य जातियां जुड़ेंगी तो मौजूदा वर्ग को नुकसान होगा. बस विरोध का यही आधार है. मोदी सरकार से अपनी नाराजगी जताने के लिए ही शाह की मारवाड़ एंट्री को निशाने पर रखा गया है. शनिवार को शाह जोधपुर में भाजपा ओबीसी मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक को संबोधित करें इससे पहले ही ट्रेंड शुरू करवा दिया गया.