दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ट्विटर ने अमरुल्ला सालेह का आधिकारिक अकाउंट सस्पेंड किया - Amrullah Saleh

ट्विटर ने अफगानिस्तान के उपराष्ट्रपति अमरुल्लाह सालेह का आधिकारिक अकाउंट सस्पेंड कर दिया है.

अमरुल्ला सालेह
अमरुल्ला सालेह

By

Published : Aug 19, 2021, 3:47 PM IST

Updated : Aug 19, 2021, 4:00 PM IST

काबुल : ट्विटर ने अफगानिस्तान के उपराष्ट्रपति अमरुल्लाह सालेह का आधिकारिक अकाउंट सस्पेंड कर दिया है. इसके अलावा ट्विटर ने अमरुल्लाह सालेह के कार्यालय से जुड़े अन्य सभी खातों को भी सस्पेंड कर दिया है.

इससे पहले अमरुल्लाह सालेह ने खुद को अफगानिस्तान का राष्ट्रपति घोषित किया था. अमरुल्लाह सालेह ने ट्वीट कर लिखा था कि अफगानिस्तान के संविधान के अनुसार, राष्ट्रपति की अनुपस्थिति, पलायन, इस्तीफा या मृत्यु में उपराष्ट्रपति कार्यवाहक राष्ट्रपति बन जाता है. मैं वर्तमान में अपने देश के अंदर हूं और और वैध केयरटेकर प्रेसिडेंट हूं. मैं सभी नेताओं से उनके समर्थन और आम सहमति के लिए संपर्क कर रहा हूं.

रविवार को तालिबान के काबुल में घुसते ही अशरफ गनी देश छोड़कर चले गए. हालांकि, काबुल में रूसी दूतावास ने कहा था कि गनी चार कारों और नकदी से भरे एक हेलीकॉप्टर के साथ काबुल से रवाना हुए थे.

यह भी पढ़ें-संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद 24 अगस्त को अफगानिस्तान मुद्दे पर करेगी चर्चा

यह भी पढ़ें-सालेह ने खुद को घोषित किया अफगानिस्तान का राष्ट्रपति

यह भी पढ़ें-अफगान राष्ट्रपति अशरफ गनी नकदी से भरे हेलीकॉप्टर में काबुल से भागे : मीडिया रिपोर्ट

अफगानिस्तान-तालिबान से जुड़ी अन्य खबरें-

  1. फेसबुक ने तालिबान का समर्थन करने वाली सामग्री प्रतिबंधित की: रिपोर्ट
  2. अफगानिस्तान में फंसे 114 भारतीयों ने मोदी सरकार से मांगी मदद, जारी किया वीडियो
  3. आतंकवादी समूहों द्वारा न हो अफगान क्षेत्र का इस्तेमाल : टीएस तिरुमूर्ति
  4. अफगानिस्तान : जान बचाने के लिए विमान के चक्के से लटके लोग
  5. अफगान राष्ट्रपति अशरफ गनी नकदी से भरे हेलीकॉप्टर में काबुल से भागे : मीडिया रिपोर्ट
Last Updated : Aug 19, 2021, 4:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details