वॉशिंगटनःकोरोना की दूसरी लहर ने भारत को अपनी जद्द में ले रखा है. रोजाना संक्रमितों का आंकड़ा अमूमन 3 लाख पार कर रहा है. देश की बदत्तर स्वास्थ्य व्यवस्था, टीके और ऑक्सीजन की भारी किल्लत, साथ ही अस्पतालों के बदहाली की सूरत देश से तो क्या विदेशों से भी नहीं छिपी है. इसलिए तमाम देश भारत की मदद के लिए अपने हाथ उठा रहे हैं. हाल फिलहाल में सोशल मीडिया कंपनी ट्विटर ने भारत में कोविड-19 संकट का मुकाबला करने के लिए 1.5 करोड़ डॉलर की धनराशि से मदद की हैं.
गौरतलब है कि भारत कोरोना वायरस महामारी की दूसरी जानलेवा लहर का सामना कर रहा है. इसी बीच ट्विटर के सीईओ जैक पैट्रिक डोर्सी ने सोमवार को ट्वीट किया कि यह राशि तीन गैर-सरकारी संगठनों- केयर, एड इंडिया और सेवा इंटरनेशनल यूएसए को दान की गई है. केयर को एक करोड़ डॉलर दिए गए हैं, जबकि एड इंडिया और सेवा इंटरनेशनल यूएसए को 25-25 लाख डॉलर दिए गए हैं.
ट्विटर ने एक बयान में कहा कि सेवा इंटरनेशनल एक हिंदू आस्था आधारित मानवीय और गैर-लाभकारी सेवा संगठन है. इस अनुदान से सेवा इंटरनेशनल के 'हेल्प इंडिया डिफीट कोविड-19' अभियान के तहत ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, वेंटिलेटर, बायपैप (बाइलेवल पॉजिटिव एयरवे प्रेशर) मशीनों जैसे जीवन रक्षक उपकरणों को खरीदा जाएगा. बयान में कहा गया है कि ये उपकरण सरकारी अस्पतालों और कोविड-19 देखभाल केंद्रों और अस्पतालों में वितरित किए जाएंगे.