नई दिल्ली :माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर के नए सीईओ (Twitter New CEO ) पराग अग्रवाल होंगे. सोमवार को जैक डॉर्सी ने ट्विटर के सीईओ के पद से इस्तीफा (Twitter CEO Jack Dorsey resigns) दे दिया. पराग अग्रवाल (parag agrawal) अभी ट्विटर में सीटीओ (Chief Technology Officer ) के तौर पर काम कर रहे थे.
कौन हैं पराग अग्रवाल?
पराग अग्रवाल (parag agrawal) ने आईआईटी बॉम्बे से पढ़ाई की है. वह कंप्यूटर साइंस में डॉक्टरेट प्राप्त हैं. उन्होंने कैलिफोर्निया के स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से यह उपाधि प्राप्त की है. Yahoo, Microsoft और AT&T के साथ काम करने के बाद पराग ने 2011 में ट्विटर ज्वाइन किया. उन्हें इन टीनों कंपनियों में रिसर्च-ओरिएंटेड पद का अनुभव था, जिसका इस्तेमाल ट्विटर में किया. उन्होंने ट्विटर में एड-रिलेटेड प्रोडक्ट्स पर काम करने से शुरुआत की. लेकिन, बाद में वो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर काम करने लगे. साल 2017 में उन्हें कंपनी का सीटीओ बनाया गया और तब से वह ट्विटर में कार्यरत हैं.
जैक डॉर्सी के चहेते हैं पराग
उनके काम को जैक डॉर्सी भी काफी पसंद करते हैं. इस चीज ने भी उन्हें कंपनी के टॉप पोस्ट पर पहुंचने में मदद की और यही वजह है कि जब जैक डॉर्सी ने इस्तीफा दिया और नए सीईओ की घोषणा की, तब पराग अग्रवाल का नाम लेते हुए उन्होंने उसकी काफी तारीफ भी की.
सीटीओ के तौर पर पराग ने मशीन लर्निग पर काफी काम किया. अब मात्र 10 साल की अवधि में वो इस कंपनी के सीईओ बन गए हैं. पराग ने भी ये पद मिलने के बाद जैक डॉर्सी का काफी आभार जताया है.
पराग अग्रवाल (parag agrawal) ट्विटर के ब्लूस्की प्रयास का नेतृत्व संभाल रहे थे, जिसका लक्ष्य सोशल मीडिया के लिए खुला और विकेंद्रीकृत मानक तैयार करना था.
पराग ने किया ट्वीट