दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जानिए, कौन हैं पराग अग्रवाल, जो महज 11 साल में बने Twitter के CEO - माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर

भारतीय मूल के पराग अग्रवाल ट्वीटर के नए सीईओ (Twitter New CEO ) बनाए गए हैं. उन्होंने आईआईटी मुंबई से डिग्री प्राप्त की है. साल 2011 में उन्होंने ट्विटर ज्वाइन किया था. महज 10 साल में वह ट्विटर के सीईओ बन गए हैं. कौन हैं पराग अग्रवाल और क्या हैं उनकी खूबियां, जानने के लिए पढ़ें पूरी स्टोरी.

parag agrawal (file photo)
पराग अग्रवाल (फाइल फोटो)

By

Published : Nov 30, 2021, 8:55 AM IST

Updated : Nov 30, 2021, 9:49 AM IST

नई दिल्ली :माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर के नए सीईओ (Twitter New CEO ) पराग अग्रवाल होंगे. सोमवार को जैक डॉर्सी ने ट्विटर के सीईओ के पद से इस्तीफा (Twitter CEO Jack Dorsey resigns) दे दिया. पराग अग्रवाल (parag agrawal) अभी ट्विटर में सीटीओ (Chief Technology Officer ) के तौर पर काम कर रहे थे.

कौन हैं पराग अग्रवाल?

पराग अग्रवाल (parag agrawal) ने आईआईटी बॉम्बे से पढ़ाई की है. वह कंप्यूटर साइंस में डॉक्टरेट प्राप्त हैं. उन्होंने कैलिफोर्निया के स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से यह उपाधि प्राप्त की है. Yahoo, Microsoft और AT&T के साथ काम करने के बाद पराग ने 2011 में ट्विटर ज्वाइन किया. उन्हें इन टीनों कंपनियों में रिसर्च-ओरिएंटेड पद का अनुभव था, जिसका इस्तेमाल ट्विटर में किया. उन्होंने ट्विटर में एड-रिलेटेड प्रोडक्ट्स पर काम करने से शुरुआत की. लेकिन, बाद में वो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर काम करने लगे. साल 2017 में उन्हें कंपनी का सीटीओ बनाया गया और तब से वह ट्विटर में कार्यरत हैं.

twitter new ceo parag agrawal

जैक डॉर्सी के चहेते हैं पराग

उनके काम को जैक डॉर्सी भी काफी पसंद करते हैं. इस चीज ने भी उन्हें कंपनी के टॉप पोस्ट पर पहुंचने में मदद की और यही वजह है कि जब जैक डॉर्सी ने इस्तीफा दिया और नए सीईओ की घोषणा की, तब पराग अग्रवाल का नाम लेते हुए उन्होंने उसकी काफी तारीफ भी की.

सीटीओ के तौर पर पराग ने मशीन लर्निग पर काफी काम किया. अब मात्र 10 साल की अवधि में वो इस कंपनी के सीईओ बन गए हैं. पराग ने भी ये पद मिलने के बाद जैक डॉर्सी का काफी आभार जताया है.

parag aur jack

पराग अग्रवाल (parag agrawal) ट्विटर के ब्लूस्की प्रयास का नेतृत्व संभाल रहे थे, जिसका लक्ष्य सोशल मीडिया के लिए खुला और विकेंद्रीकृत मानक तैयार करना था.

पराग ने किया ट्वीट

उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से लिखा कि जब उन्होंने इस कंपनी को ज्वाइन किया था, तब यहां कर्मचारियों की संख्या 1000 से भी कम थी. इस दौरान काफी उतार-चढ़ाव और चुनौतियों का उन्हें सामना करना पड़ा था. हालांकि, समय के साथ वे ट्विटर में बदलाव और इसके प्रभाव को लगातार देख रहे थे.

पराग और श्रेया घोषाल की बचपन की दोस्ती

ट्विटर की ओर से भारतीय मूल के पराग अग्रवाल को नया सीईओ नियुक्त करने के बाद श्रेया घोषाल ने उन्हें सोशल मीडिया पर बधाई दी है. श्रेया घोषाल और पराग काफी पुराने दोस्त हैं. सीईओ नियुक्त होने के बाद दोनों के पुराने ट्वीट वायरल हो रहे हैं.

श्रेया घोषाल ने साल 2010 में ट्वीट कर लिखा कि मुझे एक और बचपन का दोस्त मिला है! जो खाने का शौकीन और ट्रैवलर भी है. एक स्टैनफोर्ड स्कॉलर! पराग को फॉलो करें. कल उनका बर्थडे था. उन्हें विश करें.

इसके अलावा पराग ने सोशल मीडिया पर श्रेया घोषाल के साथ फोटो शेयर की थी. पराग ने लिखा कि श्रेया घोषाल आप काफी प्रभाव वाली शख्स हैं. कई ट्विटर मैसेज आ रहे हैं.

पढ़ें:भारतीय मूल के पराग अग्रवाल बने Twitter के नए CEO, जैक डॉर्सी ने दिया इस्तीफा

श्रेया घोषाल ने ऐसे दी बधाई

श्रेया घोषाल ने पराग अग्रवाल को सोशल मीडिया पर बधाई देते हुए लिखा कि बधाई पराग, हमें तुम पर गर्व है!! हमारे लिए एक बड़ा दिन है, हम सभी इस खबर का जश्न मना रहे हैं.

Last Updated : Nov 30, 2021, 9:49 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details