दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कांग्रेस पार्टी और उसके पांच वरिष्ठ नेताओं के ट्विटर अकाउंट लॉक - राहुल गांधी का ट्विटर अकाउंट लॉक

ट्विटर ने रणदीप सिंह सुरजेवाला, अजय माकन समेत कांग्रेस के पांच वरिष्ठ नेताओं के ट्विटर अकाउंट को लॉक कर दिया है. कांग्रेस ने बुधवार देर रात यह दावा किया. बता दें कि कुछ दिन पहले ट्विटर ने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का अकाउंट अस्थाई तौर पर निलंबित कर दिया था. साथ ही ट्विटर ने कांग्रेस पार्टी का आधिकारिक अकाउंट लॉक कर दिया है.

ट्विटर अकाउंट लॉक
ट्विटर अकाउंट लॉक

By

Published : Aug 12, 2021, 8:03 AM IST

Updated : Aug 12, 2021, 1:25 PM IST

नई दिल्ली :राहुल गांधी का ट्विटर अकाउंट अस्थाई तौर पर निलंबित किए जाने के बीच कांग्रेस ने बुधवार देर रात दावा किया कि रणदीप सुरजेवाला समेत पांच वरिष्ठ नेताओं के अकाउंट के खिलाफ भी इसी तरह की कार्रवाई की गई है.

साथ ही ट्विटर इंडिया ने कांग्रेस पार्टी का आधिकारिक ट्विटर अकाउंट लॉक कर दिया है. कंपनी का कहना है कि कांग्रेस ने ट्विटर के नियमों का उल्लंघन किया है, इसलिए उनका अकाउंट अस्थाई रूप से लॉक किया जा रहा है.

कांग्रेस ने अपने ट्विटर अकाउंट को लॉक किए जाने संबंधी संदेश का स्क्रीन शॉट फेसबुक पोस्ट में साझा किया. उसने कहा, जब हमारे नेताओं को जेलों में बंद कर दिया गया, हम तब नहीं डरे तो अब ट्विटर अकाउंट बंद करने से क्या खाक डरेंगे. हम कांग्रेस हैं, जनता का संदेश है, हम लड़ेंगे और लड़ते रहेंगे.

पार्टी ने कहा, अगर बलात्कार पीड़ित बच्ची को न्याय दिलाने के लिए आवाज उठाना अपराध है, तो यह अपराध हम सौ बार करेंगे. जय हिंद, सत्यमेव जयते!

कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं के करीब 5000 अकाउंट ब्लॉक!
कांग्रेस के सोशल मीडिया विभाग के प्रमुख रोहन गुप्ता ने कहा कि पार्टी के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट और इसके नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के करीब 5000 अकाउंट को ब्लॉक किया गया है, उन्होंने आरोप लगाया कि ट्विटर सरकार के दबाव में आकर कांग्रेस नेताओं के खिलाफ काम कर रहा है.

गुप्ता ने कहा, ट्विटर निश्चित तौर पर सरकार के दबाव में है क्योंकि जब राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग की ओर से उन्हीं तस्वीरों को (बच्ची के माता-पिता की) साझा किया गया तो उन्हें नहीं हटाया गया.

कांग्रेस का कहना है कि उसके संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला, महासचिव अजय माकन, जितेंद्र सिंह, सांसद मणिकम टैगोर, महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सुष्मिता देव और कई अन्य नेताओं के ट्विटर अकाउंट लॉक किये गए हैं.

यह भी पढ़ें- मोदी सरकार के फरमान पर अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का हनन कर रहा ट्विटर: कांग्रेस

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पिछले हफ्ते दिल्ली में कथित बलात्कार और हत्या की शिकार नौ वर्षीय बच्ची के परिवार के साथ की तस्वीरें ट्वीट की थीं. राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने राहुल गांधी के ट्वीट का संज्ञान लिया और ट्विटर को नाबालिग पीड़िता की निजता का उल्लंघन करने के लिए कांग्रेस नेता के अकाउंट के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया था.

Last Updated : Aug 12, 2021, 1:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details