दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ट्विटर ने रूस के प्रतिबंध से बचने के लिए टोर सेवा शुरू की - ट्विटर ने टोर सेवा शुरू की

माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर (Microblogging Site Twitter) ने रूस में उसकी सेवाओं पर प्रतिबंध लगाए जाने के बाद निगरानी और सेंसरशिप (Surveillance And Censorship) से बचने के लिए अपनी साइट का निजता-सरंक्षित संस्करण (Privacy-Protected Version) शुरू किया है.

Twitter launches Tor service
ट्विटर ने टोर सेवा शुरू की

By

Published : Mar 10, 2022, 1:16 PM IST

वाशिंगटन : माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर (Microblogging Site Twitter) ने रूस में उसकी सेवाओं पर प्रतिबंध लगाए जाने के बाद निगरानी और सेंसरशिप (Surveillance And Censorship) से बचने के लिए अपनी साइट का निजता-सरंक्षित संस्करण (Privacy-Protected Version) शुरू किया है. रूस ने यूक्रेन में युद्ध को लेकर सूचना के प्रवाह को रोकने की कोशिश करते हुए फेसबुक तक पहुंच को बाधित और ट्विटर तक पहुंच को सीमित कर दिया है.

पढ़ें: फेसबुक, व्हाट्सऐप, इंस्टाग्राम पर लौटी रौनक, Twitter पर आई मीम्स की बाढ़, लोगों ने लिए मजे

दोनों कंपनियों ने कहा कि वे रूस में लोगों तक पहुंच बनाने पर काम कर रही हैं. उपयोगकर्ता टोर ब्राउजर डाउनलोड करके 'अनियन' नामक ट्विटर के इस संस्करण तक पहुंच बना सकते हैं. यह ब्राउजर लोगों को उन साइट तक ले जाता है जिन्हें 'डार्क वेब' कहा जाता है. अनियन साइट्स में डॉटकॉम के बजाय डॉटअनियन सफिक्स होता है. हालांकि 'डार्क वेब' अवैध वेबसाइट्स का संकेत देता है लेकिन लोग अपनी सुरक्षा के लिए गोपनीय रहने के वास्ते अक्सर इसका इस्तेमाल करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details