दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Twitter Edit Button: ट्विटर में जल्द आएगा एडिट बटन, कंपनी ने ट्वीट कर दी जानकारी - Twitter Edit Button testing

माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने एडिट बटन (Twitter Edit Button) की टेस्टिंग शुरू कर दी है. हालांकि अभी यह फीचर सिर्फ पेड 'प्रीमियम ट्विटर ब्लू' सेवा लेने वालों के लिए ही उपलब्ध होगा. ऐसा कहा जा रहा है कि कंपनी बाद में इसे अपने सभी यूजर्स के लिए जारी कर सकती है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Sep 1, 2022, 8:33 PM IST

Updated : Sep 1, 2022, 8:55 PM IST

न्यूयॉर्क: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर ने एडिट बटन (Twitter Edit Button) की टेस्टिंग शुरू कर दी है. ट्विटर ने ट्वीट में इसकी जानकारी दी. हालांकि अभी ये फीचर सभी पेड यूजर्स को नहीं मिलेगा. कंपनी जल्द ही इसे सबके लिए जारी करेगी. ट्विटर ने ट्वीट करके कहा, अगर आप (यूजर्स) एडिटेड ट्वीट देख रहे हैं, क्योंकि हम एडिट बटन की टेस्टिंग कर रहे हैं.' बता दें, लंबे समय से माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर ट्वीट को एडिट करने के ऑप्शन की मांग हो रही है. हालांकि, अभी यह फीचर Twitter Blue सब्क्रिप्शन लेने वाले यूजर्स के लिए ही उपलब्ध होगा.

ट्विटर ने गुरुवार को कहा कि वह उपयोगकर्ताओं को अपने ट्वीट में गलती को सुधारने की अनुमति देने वाले 'एडिट' बटन पर काम कर रही है. ट्विटर ने कहा कि यह अब तक की सबसे अधिक अनुरोध वाली सुविधाओं में से एक है. सोशल मीडिया कंपनी ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा कि वह ट्वीट एडिट करने की सुविधा का आंतरिक रूप से परीक्षण कर रही है और इस महीने के अंत में अपनी 'प्रीमियम ट्विटर ब्लू' सेवा के ग्राहकों के लिए इसे शुरू करने की योजना बना रही है.

'एडिट' फीचर उपयोगकर्ताओं को पहली बार ट्वीट प्रकाशित करने के बाद गलतियों को ठीक करने या हैशटैग जोड़ने जैसे बदलाव करने के लिए 30 मिनट का समय देगा. यह स्पष्ट करने के लिए कि एक ट्वीट को एडिट किया गया है कि नहीं, उपयोगकर्ताओं को एक लेबल और आइकन निर्धारित समय के साथ दिखाई देगा. उपयोगकर्ता लेबल पर 'टैप' करके ट्वीट के पिछले संस्करणों को देख सकेंगे. ट्विटर ने कहा कि वह उपयोगकर्ताओं के एक छोटे समूह के साथ 'एडिट' सुविधा का परीक्षण कर रहा है ताकि वह संभावित मुद्दों की पहचान और समाधान कर सके.

(एजेंसी इनपुट के साथ)

Last Updated : Sep 1, 2022, 8:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details