न्यूयॉर्क: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर ने एडिट बटन (Twitter Edit Button) की टेस्टिंग शुरू कर दी है. ट्विटर ने ट्वीट में इसकी जानकारी दी. हालांकि अभी ये फीचर सभी पेड यूजर्स को नहीं मिलेगा. कंपनी जल्द ही इसे सबके लिए जारी करेगी. ट्विटर ने ट्वीट करके कहा, अगर आप (यूजर्स) एडिटेड ट्वीट देख रहे हैं, क्योंकि हम एडिट बटन की टेस्टिंग कर रहे हैं.' बता दें, लंबे समय से माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर ट्वीट को एडिट करने के ऑप्शन की मांग हो रही है. हालांकि, अभी यह फीचर Twitter Blue सब्क्रिप्शन लेने वाले यूजर्स के लिए ही उपलब्ध होगा.
ट्विटर ने गुरुवार को कहा कि वह उपयोगकर्ताओं को अपने ट्वीट में गलती को सुधारने की अनुमति देने वाले 'एडिट' बटन पर काम कर रही है. ट्विटर ने कहा कि यह अब तक की सबसे अधिक अनुरोध वाली सुविधाओं में से एक है. सोशल मीडिया कंपनी ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा कि वह ट्वीट एडिट करने की सुविधा का आंतरिक रूप से परीक्षण कर रही है और इस महीने के अंत में अपनी 'प्रीमियम ट्विटर ब्लू' सेवा के ग्राहकों के लिए इसे शुरू करने की योजना बना रही है.