नई दिल्ली:माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्वीटर (micro-blogging site twitter) के सीईओ पराग अग्रवाल (Parag Agrawal) छुट्टी पर जा रहे हैं. उन्होंने करीब तीन महीने पहले ही यह जिम्मेदारी संभाली थी. जानकारी के मुताबिक पराग कुछ हफ्तों के लिए ऑफिस के कामकाज से दूर रहेंगे.
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक twitter के नए CEO पराग अग्रवाल (Parag Agrawal) पैरंटल लीव पर जा रहे हैं. जल्द ही उनके घर में किलकारी गूंजने वाली है. जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक Twitter अपने कर्मचारियों को करीब 20 हफ्ते की पैरेंटल लीव (20 weeks parental leave) देता है, लेकिन, माना जा रहा है कि पराग अग्रवाल इससे कम दिन की ही छुट्टी लेंगे.
पराग अग्रवाल के घर आएंगी खुशियां
भारतीय-मूल के पराग अग्रवाल (Parag Agrawal) कंपनी के इंटरनल ग्रुप Twitter Parents के भी एग्जीक्यूटिव है. उनके इस फैसले का उनके कर्मचारियों ने स्वागत किया है. Twitter Parents ग्रुप ने ट्वीट करके लिखा है कि ऐसी कंपनी में काम करना कमाल की बात है जहां एग्जीक्यूटिव उदाहरण बनते हैं और सभी कर्मचारियों को दिए जाने वाले Parental Leave लेते हैं. इस शानदार न्यूज के लिए पराग को बधाई.