दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Twitter's New CEO: एलन मस्क के ट्विटर छोड़ने का एलान, महिला होगी नई CEO

अरबपति एलन मस्क ने आज बड़ा एलान किया है. उन्होंने ट्वीट कर ट्विटर के सीईओ पद से इस्तीफा देने की घोषणा की है.

twitter ceo Elon Musk step down new ceo woman will take charge
एलन मस्क के ट्विटर छोड़ने का एलान, ये महिला लेंगी उनकी जगह

By

Published : May 12, 2023, 9:45 AM IST

वाशिंगटन: अरबपति एलन मस्क ट्विटर के सीईओ बनने के बाद अपने फैसले से सब्सक्राइबर को चौंकाते रहे हैं. आज एक बार फिर उन्होंने बड़ी घोषणा की है. एलन मस्क ने ट्विटर के सीईओ का पद छोड़ने का फैसला किया है. उन्होंने अब सीईओ के रूप में काम नहीं करने का निर्णय लिया है. चर्चा है कि एलन मस्क दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी टेस्ला पर ध्यान नहीं दे पा रहे थे जिससे इसके निवेशक काफी चिंतित थे. ट्विटर के सीईओ बनने के बाद एलन मस्क इसके लिए अधिक व्यस्त रहने लगे थे. इससे ऑटो कंपनी पर अधिक ध्यान नहीं दे पा रहे थे.

मस्क ने शुक्रवार को एक ट्वीट शेयर किया और कहा, 'यह घोषणा करने के लिए उत्साहित हूं कि मैंने ट्विटर के लिए एक नया सीईओ नियुक्त किया है. वह 6 सप्ताह में काम शुरू करेंगी.' उन्होंने एक महिला को यह पद देने के निर्णय लिया है. हालांकि, उस महिला के नाम को उजागर नहीं किया है. वहीं, मस्क कार्यकारी अध्यक्ष और सीटीओ के रूप में काम काज देखेंगे.

ये भी पढ़ें-Elon Musk: ट्विटर ने डीएम में पेश किए नए फीचर, जल्द लॉन्च करेगा वॉइस व वीडियो चैट

मस्क ने घोषणा की कि वह निकट भविष्य में उत्पादों, सॉफ्टवेयर और आईटी संचालन और प्रशासन ( सिसोप्स ) की देखरेख करेंगे. इसके बाद यह खबर आई कि सत्यापित उपयोगकर्ताओं को एन्क्रिप्टेड मैसेजिंग सेवा तक जल्दी पहुंच बनाने की अनुमति मिली. अपडेट वर्तमान में केवल सत्यापित उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध है. इससे पहले बिजनेस टाइकून ने घोषणा की थी कि उपयोगकर्ता इमोजीस के साथ थ्रेड में किसी भी संदेश को सीधे संदेश का जवाब दे सकते हैं. साथ ही ट्विटर पर आने वाले दिनों में वॉयस और वीडियो चैट शुरू करने की योजना है.

(एएनआई)

ABOUT THE AUTHOR

...view details