वाशिंगटन: अरबपति एलन मस्क ट्विटर के सीईओ बनने के बाद अपने फैसले से सब्सक्राइबर को चौंकाते रहे हैं. आज एक बार फिर उन्होंने बड़ी घोषणा की है. एलन मस्क ने ट्विटर के सीईओ का पद छोड़ने का फैसला किया है. उन्होंने अब सीईओ के रूप में काम नहीं करने का निर्णय लिया है. चर्चा है कि एलन मस्क दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी टेस्ला पर ध्यान नहीं दे पा रहे थे जिससे इसके निवेशक काफी चिंतित थे. ट्विटर के सीईओ बनने के बाद एलन मस्क इसके लिए अधिक व्यस्त रहने लगे थे. इससे ऑटो कंपनी पर अधिक ध्यान नहीं दे पा रहे थे.
मस्क ने शुक्रवार को एक ट्वीट शेयर किया और कहा, 'यह घोषणा करने के लिए उत्साहित हूं कि मैंने ट्विटर के लिए एक नया सीईओ नियुक्त किया है. वह 6 सप्ताह में काम शुरू करेंगी.' उन्होंने एक महिला को यह पद देने के निर्णय लिया है. हालांकि, उस महिला के नाम को उजागर नहीं किया है. वहीं, मस्क कार्यकारी अध्यक्ष और सीटीओ के रूप में काम काज देखेंगे.