दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

IOS यूजर्स के लिए वेरिफिकेशन शुरू, अब ब्लू टिक के लिए चुकाने होंगे 8 डॉलर प्रति महीने - Blue tick subscription

ट्विटर ने आईओएस पर दिए अपडेट में 'ट्विटर ब्लू' का जिक्र किया है. 'ट्विटर ब्लू' में वेरिफिकेशन बैज (ब्लू टिक) समेत कई अन्य सुविधाएं भी दी जा रही हैं. यहां तक कि कंपनी साइन अप करने वाले लोगों को डिस्काउंट भी दे रही है.

Twitter ने IOS यूजर्स के लिए ब्लू टिक के सत्यापन सेवा शुरू की, जानें कौन से देश हैं शामिल
Twitter ने IOS यूजर्स के लिए ब्लू टिक के सत्यापन सेवा शुरू की, जानें कौन से देश हैं शामिल

By

Published : Nov 6, 2022, 8:16 AM IST

Updated : Nov 6, 2022, 9:30 AM IST

वाशिंगटन: ट्विटर ने IOS यूजर्स के लिए ब्लू टिक सत्यापन सेवा को शुरू कर दिया है. अब IOS यूजर्स को ब्लू टिक के लिए 8 डॉलर प्रति माह चुकाने होंगे. इसी के साथ ही यह बदलाव ट्विटर के साल 2009 में शुरू हुए सत्यापन प्रणाली के खत्म होने का भी संकेत है, जो नामचीन हस्तियों के खातों को ब्लू टिक के माध्यम से सत्यापित करने के लिए शुरु किया गया था. ट्विटर ने बताया कि ब्लू टिक के लिए सत्यापन की प्रक्रिया वर्तमान में यूएस, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और यूके में IOS यूजर्स के लिए उपलब्ध है.

पेमेंट करने वालों मिल रहा डिस्काउंट: ट्विटर ने आईओएस पर दिए अपडेट में 'ट्विटर ब्लू' का जिक्र किया है. 'ट्विटर ब्लू' में वेरिफिकेशन बैज (ब्लू टिक) समेत कई अन्य सुविधाएं भी दी जा रही हैं. यहां तक कि कंपनी साइन अप करने वाले लोगों को डिस्काउंट भी दे रही है. एलन मस्क ने अपने ट्वीट में ब्लू टिक के लिए $8/महीने फीस लिए जाने की बात कही थी. कंपनी अभी 'ट्विटर ब्लू' से जुड़ने वाले लोगों से $7.99/महीने की फीस ले रही है. इपोक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक फिलहाल कुछ यूजर्स को $4.99 डॉलर का भुगतान करना होगा. उन्हें डिस्काउंट मिलेगा. बाकी सभी यूजर्स पर $7.99 डॉलर वाली स्कीम ही लागू होगी.

पढ़ें: 'पापा नी परी लग्न उत्सव' में शामिल होंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लड़कियों को देंगे आशीर्वाद

ट्विटर ने IOS यूजर्स (Apple) के लिए कहा कि जो उपयोगकर्ता अब नया अकाउंट बनाएंगे. वे अपने नाम के साथ ब्लू टिक को हासिल कर सकेंगे. जैसा कि पहले कुछ प्रमुख हस्तियों, कंपनियों और नेताओं के खाते में अबतक होता था. पराग अग्रवाल समेत कई अधिकारियों को निकाला: दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क ने हाल ही में ट्विटर को खरीद लिया था. जिसके बाद एलन मस्क ने CEO पराग अग्रवाल समेत कई अधिकारियों को बर्खास्त कर दिया था. हालांकि, एलन मस्क के इस फैसल को लेकर हर कोई उनकी आलोचना कर रहा है.

जैक डोर्सी ने पूर्व कर्मचारियों से मांगी माफी: इससे पहले ट्विटर के संस्थापक जैक डोर्सी ने पूर्व कर्मचारियों से माफी मांगी थी. उन्होंने कहा था कि ट्विटर में वर्तमान में काम करने वाले लोग बहुत मजबूत हैं. वे अपने लिए हमेशा एक रास्ता खोज लेंगे, चाहे वह पल कितना ही कठिन क्यों न हो. रविवार को एक और ट्वीट में उन्होंने कहा कि ट्विटर पर अतीत और वर्तमान के लोग मजबूत और सामंजस्य बिठाने वाले हैं. वे हमेशा एक रास्ता खोज लेंगे चाहे वह क्षण कितना भी कठिन क्यों न हो. मुझे एहसास है कि बहुत से लोग मुझसे नाराज़ हैं. हर कोई जिस स्थिति है इसकी ज़िम्मेदारी मेरी है, मैंने कंपनी का आकार बहुत तेज़ी से बढ़ाया. मैं उसके लिए माफी मांगता हूं.

Last Updated : Nov 6, 2022, 9:30 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details