नई दिल्ली : टि्वटर ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और कुछ अन्य मंत्रियों के ट्विटर हैंडल पर एक 'Official' लेबल जोड़ा. हालांकि कुछ देर बाद ही ट्विटर ने यह लेबल हटा दिया. अमेरिकी सोशल मीडिया मंच ने 'ट्विटर ब्लू' अकाउंट और सत्यापित खातों के बीच अंतर करने के लिए यह सुविधा शुरू की है. ट्विटर पर मोदी के 'ब्लूटिक' से सत्यापित ट्विटर हैंडल @नरेंद्रमोदी के नीचे 'Official' लिखकर इसे एक घेरे में टिकमार्क से चिह्नित किया गया है. गृह मंत्री अमित शाह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, विदेश मंत्री एस जयशंकर, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और कुछ अन्य मंत्रियों के ट्विटर हैंडल पर भी यही 'लेबल' देखा गया.
पढ़ें: लंदन हाईकोर्ट ने भगोड़े कारोबारी नीरव मोदी के भारत प्रत्यर्पण का दिया आदेश
कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी, कुछ अन्य विपक्षी दल के नेताओं के साथ-साथ सचिन तेंदुलकर जैसे खिलाड़ियों को भी यह 'लेबल' दिया गया था. ट्विटर द्वारा हाल में सत्यापित अकाउंट के लिए घोषित बदलावों के अनुरूप यह कदम उठाया गया है. प्रमुख मीडिया संगठनों और सरकारों सहित चुनिंदा सत्यापित अकाउंट के लिए 'Official' लेबल दिया गया है. ट्विटर की अधिकारी एस्थर क्रॉफर्ड ने ट्विटर पर कहा कि बहुत से लोगों ने पूछा है कि वह ब्लू चेकमार्क वाले ट्विटर ब्लू ग्राहकों (सब्सक्राइबर्स) और 'Official' सत्यापित अकाउंट के बीच अंतर कैसे करेंगे.
पढ़ें: जेल से रिहा होने के बाद बोले संजय राउत, मैंने 100 दिन जेल में बिताए, मेरा क्या अपराध था