हासन: कर्नाटक के हासन जिले (Hassan district of Karnataka ) में शराब पीकर गाड़ी चला(drunk driving ) रहे एक ट्रक चालक ने बाइक सहित कई वाहनों को टक्कर मार दी, जिससे एक बाइक पर सवार जुड़वा बच्चे और उनकी मां की मौत हो गई. बाइक में चार लोग सवार थे.
हादसा रविवार आधी रात को हुआ. मृतकों की पहचान तीन वर्षीय प्रणति, प्रणव और उनकी मां ज्योति के रूप में हुई है. मृतक बच्चों के पिता शिवानंद की हालत नाजुक बताई जा रही है. पुलिस के अनुसार, घटना हासन शहर के बाहरी इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई. ट्रक ने बाइक को टक्कर मारने से पहले चार अन्य वाहनों को भी टक्कर मारी थी.