मेरठ :देश में कोरोना महामारी के कारण कई लोगों ने अपने परिजनों को खो दिया. मेरठ जिले से भी कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है. यहां 24 साल की उम्र में जुड़वां भाइयों की मौत हो गई. पीड़ित परिजनों ने बताया कि जब एक बीमार होता तो दूसरा भी बीमार हो जाता था. परिजनों के मुताबिक कुछ दिन पहले एक बेटे का एक्सीडेंट हुआ था. इसके कुछ ही देर बाद दूसरे का भी एक्सीडेंट हो गया. कोरोना संक्रमित होने के बाद इलाज के दौरान जब एक की मौत हुई तो उसके अगले दिन दूसरे ने भी दम तोड़ दिया.
जिले के छावनी इलाके के रहने वाले ग्रेगरी रेमंड राफेल 23 अप्रैल का दिन जिंदगी भर नहीं भूल पाएंगे. एक 23 अप्रैल 1997 का वो दिन था जब उनकी पत्नी सोजा ने अस्पताल में जुड़वां बेटों को जन्म दिया था. इसके ठीक 24 साल बाद 23 अप्रैल 2021 को उनके दोनों बेटे बीमार पड़े. बुखार आने के बाद पहले तो उनका घर पर ही इलाज करने की कोशिश की गई, लेकिन जब आराम नहीं हुआ तो परिजनों ने दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया. जहां 13 और 14 मई को जुड़वां भाइयों की मौत हो गई. जुड़वां बेटों की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.
10 दिन पहले हुई थी कोविड संक्रमण की पुष्टि
ग्रेगरी ने बताया कि जुड़वां बेटों को उन्होंने 1 मई को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां कोरोना टेस्ट कराने पर दोनों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी, लेकिन कुछ दिनों बाद उनकी आरटी-पीसीआर जांच कराई तो रिपोर्ट निगेटिव आई थी. बावजूद इसके उनकी तबियत में सुधार नहीं हुआ. जिसके चलते उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया था. इसके बाद 13 और 14 मई को दोनों भाइयों की मौत हो गई.