दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Bihar News: मुजफ्फरपुर के जुड़वा भाईयों का कमाल, एक साथ क्रेक किया JEE Main Exam - BIhar News

जेईई मेन सेशन एक परीक्षा के नतीजे सामने आ गए हैं. इस परीक्षा में मुजफ्फरपुर के दो जुड़वा भाईयों ने भी सफलता हासिल की. दोनों ने एकसाथ पढ़ाई की और एकसाथ ही परीक्षा क्रेक किया. दोनों भाईयों की सफलता से परिवार के लोगों में खुशी का माहौल है.

बिहार के जुड़वा भाईयों का कमाल
बिहार के जुड़वा भाईयों का कमाल

By

Published : Feb 9, 2023, 6:36 AM IST

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर के जुड़वा भाई अपूर्व और अर्णव ने जेईई मेन परीक्षा में सफलता (Twin Brothers Of Muzaffarpur Cracked JEE Main Exam) हासिल की. दोनों साथ में ही सेल्फ स्टडी करते थे. गणित में कोई समस्या होती थी, तो दोनों साथ मे ही सॉल्व करते थे. दोनों भाईयों ने ऑनलाइन माध्यम से परीक्षा की तैयारी की थी. उनकी मां जुगुनू कुमारी सिन्हा बताती हैं कि दोनों की सफलता से परिवार में काफी खुशी है. दोनों साथ में पढ़ाई करते-करते लड़ाई भी कर लेते थे.

यह भी पढ़ें:गया में मजदूर के बेटे गुलशन ने किया जेईई मेंस परीक्षा में कमाल, टॉप 20 में मिला स्थान

भाईयों का इंजीनियर बनने का सपना: जिले के मालीघाट के मुंगेरीगंज मोहल्ला के रहने वाले अपूर्व प्रियदर्शी और अर्नव प्रियदर्शी को NTA की ओर से आयोजित संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) में 99.74 और 99.51 सर्वाधिक परसेंटाइल मिले हैं. अब एक ही घर से दो भाई इंजीनियर बनेंगे. उनके पिता डॉ. अनिल कुमार सिन्हा प्रधानाध्यापक सह संकुल प्रभारी राजकीय मध्य विद्यालय ढोली में कार्यरत है. दोनों की मां जुगनू कुमार सिन्हा गृहणी हैं. परीक्षा का रिजल्ट आते ही बधाई देने वालों का तांता लग गया.

जन्म में सिर्फ पांच मिनट का अंतर: दोनों बच्चों के जन्म में सिर्फ पांच मिनट का अंतर है. अगर उनके कद-काटी और चेहरे की बात करें तो वो भी एक जैसा ही है. परीक्षा में अर्नव को 99.74 तो अपूर्व को 99.51 परसेंटाइल प्राप्त हुए हैं. दोनों ने डीएवी मालीघाट से कक्षा एक से 11 तक की पढ़ाई की है. बता दें कि मुजफ्फरपुर जिले में JEE Main 2023 की परीक्षा में अर्नव और अपूर्व के अलावा कई बच्चों ने बाजी मारी है. जिले भर से जनवरी 24, 25, 29, 30, 31 और एक फरवरी को आयोजित होने वाली परीक्षा में करीब 25 सौ विद्यार्थी शामिल हुए थे. 25 सौ विद्यार्थियों में से करीब तीन दर्जन से अधिक विद्यार्थियों ने बाजी मारी है.

जिले के हर्ष प्रकाश ने जेईई मेन (JEE Main Result 2023) में 99.14 परसेंटाइल स्कोर किया है. अक्ष-आर्यण ने 98.28 परसेंटाइल और समर- प्रताप ने 97.52 परसेंटाइल स्कोर किया है. इसके अलावा रोहित कुमार को 89.84, मृत्युंजय मानस, आदित्य कुमार, आशीष रंजन, पल्लवी राज आदि ने भी बाजी मारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details