गाजियाबाद :दिल्ली से सटे गाजियाबाद की एक सोसायटी में दिल दहला देने वाला हादसा हुआ है. नौवीं क्लास में पढ़ने वाले दो जुड़वा बच्चों की 25वीं मंजिल से गिरने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि हादसा उस समय हुआ, जब दोनों बच्चे बालकनी में खेल रहे थे. घटना देर रात की है.
मामला विजयनगर थाना क्षेत्र के सिद्धार्थ विहार स्थित प्रतीक ग्रांड सोसायटी का है. जुड़वा बच्चे सत्यनारायण और सूर्यनारायण का परिवार 25वीं मंजिल पर रहता है. इनकी उम्र करीब 14 वर्ष है. दोनों नौवीं क्लास में पढ़ते थे.
बताया जा रहा है कि देर रात बच्चों की मां और दोनों बच्चे घर में मौजूद थे. बच्चों के पिता चेन्नई में रहते हैं और वहां नौकरी करते हैं. बच्चे मां से नजर बचाकर किसी तरह से बालकनी में जाकर खेलने लगे. इस दौरान हादसा हो गया. बच्चों को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. घटना के बाद परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है.