चेन्नई : तमिलनाडु के नौ जिलों में छह और नौ अक्टूबर को स्थानीय निकाय चुनाव हुए. इस चुनाव में तमिलनाडु के शिक्षित युवाओं ने भारी संख्या में चुनाव लड़ा है, खासकर नवगठित तेनकासी जिले में. चुनाव के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. इसमें 22 वर्षीय इंजीनियरिंग स्नातक महिला को कदयम पंचायत संघ की वेंकटमपट्टी पंचायत परिषद का अध्यक्ष चुना गया है.
रवि सुब्रमण्यम और शांति दंपति की बेटी चारुकला (22) वेंकटमपट्टी पंचायत के लक्ष्मीयूर गांव की रहने वाली है. वह इंजीनियरिंग में स्नातक पूरा करने के बाद अब मास्टर की पढ़ाई कर रही हैं. उन्होंने अपने पिता की सलाह पर स्थानीय निकाय का चुनाव लड़ा.
उन्होंने पंचायत अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ा था. प्रचार के दौरान भी शहर के लोगों ने उनका खूब स्वागत किया था. चारुकला शुरू से ही बड़े अंतर से आगे चल रही थीं. मतगणना के अंत में चारुकला ने जीत हासिल की.
बता दें कि चुनाव में मिलनाडु में सत्तारूढ़ पार्टी द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) ने जीत हासिल कर अन्नाद्रमुक को एक और झटका दिया है. इस पहले द्रमुक ने गत छह अप्रैल को हुए विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज की थी और अब स्थानीय निकाय चुनाव में विजयी होकर जीत का सिलसिला बरकरार रखा है.
अपनी पार्टी को एक बार फिर शानदार जीत दिलाने में कामयाब रहे मुख्यमंत्री एवं द्रमुक अध्यक्ष एम के स्टालिन ने बुधवार को एक बयान में कहा कि स्थानीय निकाय चुनाव नतीजों ने राज्य में सत्तारूढ़ द्रमुक के पांच माह के कार्यकाल में किए गए विकास कार्यों पर मुहर लगा दी है.