जयपुर. नेपाल दूतावास की सूचना पर एयरपोर्ट अथॉरिटी और जयपुर की एयरपोर्ट थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. इस दौरान जयपुर से इथोपिया जाने के लिए रवाना हो रही 12 नेपाली युवतियों को जयपुर एयरपोर्ट से दस्तयाब किया है. डीसीपी ईस्ट राजीव पचार ने बताया कि नेपाल दूतावास के एक अधिकारी ने उनसे संपर्क कर जयपुर एयरपोर्ट से विदेश (Twelve Nepali girls going to Ethiopia) जा रही 12 नेपाली युवतियों को रोकने के लिए कहा था. जिस पर कार्रवाई करते हुए जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 12 नेपाली युवतियों को डिटेन किया गया है. उनके तमाम दस्तावेजों की जांच की जा रही है. युवतियों के परिजनों को नेपाल से जयपुर बुलाया गया है. साथ ही नेपाल दूतावास और एक एनजीओ से जुड़े पदाधिकारी भी जयपुर पहुंच रहे हैं. इन लोगों के जयपुर पहुंचने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.
शेल्टर होम भेजी गई युवतियां :डीसीपी ईस्ट राजीव पचार ने बताया कि नेपाली युवतियां जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से इथोपिया जाने वाली थीं. नेपाल प्रशासन ने इन युवतियों को इथोपिया जाने की एनओसी नहीं दी थी. बताया गया कि नेपाल सरकार कुछ देशों में जाने के लिए उनके नागरिकों को एनओसी (Action on information of Nepali Embassy) नहीं दी जाती है.