दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अतीक के बेटे अली अहमद के समर्थन में किया ट्वीट, लिखा- अभी नस्ल खत्म नहीं हुई - अली अहमद के समर्थन में ट्वीट

प्रयागराज में माफिया अतीक के बेटे अली अहमद के समर्थन में एक युवक ने ट्वीट कर दिया. इसके बाद शहर में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया. लोग इस ट्वीट के अलग-अलग मायने निकाल रहे हैं.

अतीक के बेटे अली अहमद के समर्थन में किया ट्वीट.
अतीक के बेटे अली अहमद के समर्थन में किया ट्वीट.

By

Published : May 8, 2023, 2:49 PM IST

प्रयागराज : माफियाअतीक के बेटे अली के समर्थन में एक युवक की ओर से किया गया ट्वीट चर्चाओं में है. 'द सज्जाद मुगल' नाम के ट्वीटर अकाउंट से एक वीडियो के साथ यह ट्वीट किया गया है. इसके अलग-अलग मायने निकाले जा रहे हैं. चर्चा है कि समर्थक नैनी सेंट्रल जेल में बंद अली को माफिया के रूप में आगे बढ़ते देखना चाहते हैं. हालांकि इस ट्वीट का जवाब देते हुए कुछ लोगों ने विरोध भी जताया है.

'द सज्जाद मुगल' नाम के ट्वीटर अकाउंट से यह पोस्ट 25 अप्रैल की शाम 5:29 बजे किया गया था. लिखा गया था कि 'अभी नस्ल खत्म नहीं हुई, अतीक का ये बेटा अली जिंदा है. इंशाअल्लाह हालात, वक्त, सत्ता बदलेगी, फिर इलाहाबाद भी बोला जाएगा, हिसाब भी पूरा लिया जाएगा' वहीं अली अहमद के समर्थन में किए इस पोस्ट को लेकर तमाम तरह की चर्चाएं चल रहीं हैं. कुछ लोग कहते हैं कि अली के समर्थन में किए गए इस पोस्ट के जरिए इशारा किया जा रहा है कि अतीक अहमद का बेटा अली आगे चलकर फिर से पिता की सत्ता को संभालेगा.

इस ट्वीट को 17 हजार से अधिक लोगों ने देखा है. इसके अलावा 17 सौ लोगों ने लाइक किया है. 341 लोगों ने इस ट्वीट को रिट्वीट भी किया है. वहीं कुछ लोग इस ट्वीट की निंदा भी कर रहे हैं. उन्होंने ट्वीटर पर ही जवाब दिया है कि इस तरह से माफिया और उसके परिवार के लोगों का समर्थन नहीं करना चाहिए.

यह भी पढ़ें :अतीक अहमद के बेटे अली को कस्टडी रिमांड पर लेने की तैयारी, पुलिस को अभी कई सवालों की तलाश

ABOUT THE AUTHOR

...view details