कटनी। हर साल इंग्लैंड से जारी होने वाली सेलिब्रिटी पॉपुलैरिटी लिस्ट में अमिताभ बच्चन से लेकर एशिया के 50 सेलिब्रिटी की लिस्ट जारी हुई है. इसमें मध्यप्रदेश कटनी की सुम्बुल तौकीर को 44 स्थान प्राप्त हुआ है. महज 19 साल की उम्र में ये सम्मान पाने वाली वो भारत की पहली सेलिब्रिटी हैं(Sumbul include in 50 Asian celebrity world 2022). "रविवार विथ स्टार परिवार" में सुम्बुल तौकीर ने अपनी चुलबुली अदाओं से सबका मन मोह लिया, और इस लिस्ट में शामिल हो गई.
टीवी सीरियल स्टार सुम्बुल तौकीर कैसे बनी सुम्बुल फेमस टीवी स्टार: सुम्बुल तौकीर ने 9 साल की उम्र से टीवी सीरियल में काम करना शुरू किया था. उन्होंने जोधा अकबर, वारिस, इशारों इशारों में, जैसे टीवी सीरियल में काम किया है. अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के बाद वे आयुष्मान खुराना के साथ फिल्म "आर्टिकल 15" में भी दिखाई दी थी. सुम्बुल को सही मायने में विश्व में पहचान स्टार प्लस के सीरियल "इमली" ने दी. इस टीवी सीरियल में सुम्बुल ने मुख्य भूमिका निभाई है. ये सीरियल लगातार 2 साल तक TRP की लिस्ट में हमेशा लीड किया है. सुम्बुल तौकीर हर घर में इमली के नाम से जानी जाने लगी हैं.
टीवी सीरियल स्टार सुम्बुल तौकीर सेलिब्रिटी पॉपुलैरिटी लिस्ट सुम्बुल तौकीर शामिल:आज सुम्बुल तौकीर पूरे विश्व में एक जाना पहचाना नाम बन गई है. इसी लोकप्रियता को देखते हुए "बिग बॉस 16" से भी उन्हें बुलावा आया था, और सुम्बुल बिग बॉस 16 की सबसे कम उम्र की प्रतिभागी बनी. इतनी कम उम्र में सुम्बुल तौकीर ने जो मुकाम हासिल किया है, वो अकल्पनीय है. कटनी जैसे छोटे शहर से निकलकर अपनी प्रतिभा और मेहनत के दम पर एशिया के 50 सेलिब्रिटी में अपना स्थान बनाना अपने आप में एक परिकथा के जैसा है(Katni Sumbul Tauqeer in Asian celebrity world list). जिस लिस्ट में अमिताभ बच्चन, जैकी चैन, सलमान खान, मिंडी कलिंग शाहरुख खान, प्रियंका चोपड़ा, रामचरण जैसे जाने माने कलाकार हो उस लिस्ट में सुम्बुल तौकीर का नाम आना अत्यंत गर्व का विषय है.
50 एशियाई सेलिब्रिटी विश्व 2022 की लिस्ट में शामिल सुम्बुल तौकीर भूमि पेडनेकर का ये है फेवरेट कैरेक्टर, बोलीं- मुझे ऐसे किरदारों से प्यार है
कटनी की है सुम्बुल तौकीर खान: टीवी एक्ट्रेस सुम्बुल तौकीर खान का जन्म 15 नवंबर 2003 को मध्य प्रदेश के कटनी में हुआ था. अभी उनकी उम्र सिर्फ 18 साल है. सुंबुल तौकीर खान का असली नाम एजा तौकीर है. सुम्बुल ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा प्रिटी पेटल स्कूल और डीएवी से किया है. सुम्बुल के पिता तौकीर हसन खान जो की पेशे से कोरियोग्राफर थे और कटनी के विभिन्न स्कूलों में कोरियोग्राफी करते थे. सुम्बुल तौकीर की छोटी बहन सानिया तौकीर भी एक जानी मानी टीवी कलाकार हैं.