दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

वरिष्ठ पत्रकार विनोद दुआ के अंतिम संस्कार में पहुंचे फेमस टीवी जर्नलिस्ट - विनोद दुआ का अंतिम संस्कार

विनोद दुआ के अंतिम संस्कार में श्रद्धांजलि देने के लिए एनडीटीवी के वरिष्ठ पत्रकार रवीश कुमार, वरिष्ठ पत्रकार आशुतोष, अनुराधा प्रसाद, संदीप चौधरी, सुमित अवस्थी, देवांग, वासिंद्र मिश्र, बीजेपी नेता विजय गोयल समेत कई जाने-माने लोग पहुंचे.

etv bharat
वरिष्ठ पत्रकार विनोद दुआ के अंतिम संस्कार में पहुंचे फेमस टीवी जर्नलिस्ट

By

Published : Dec 5, 2021, 3:31 PM IST

नई दिल्ली:वरिष्ठ पत्रकार विनोद दुआ का अंतिम संस्कार रविवार को लोधी श्मशान घाट पर किया गया. उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए टीवी के जाने-माने पत्रकार लोधी कॉलोनी श्मशान घाट पहुंचे. 67 साल की उम्र में उन्होंने दिल्ली के अपोलो अस्पताल में आखिरी सांस ली.

विनोद दुआ के अंतिम संस्कार में श्रद्धांजलि देने के लिए एनडीटीवी के वरिष्ठ पत्रकार रवीश कुमार, वरिष्ठ पत्रकार आशुतोष, अनुराधा प्रसाद, संदीप चौधरी, सुमित अवस्थी, देवांग, वासिंद्र मिश्र, बीजेपी नेता विजय गोयल समेत कई जाने-माने लोग पहुंचे. मीडिया से बात करते हुए वरिष्ठ पत्रकार आशुतोष ने कहा कि विनोद दुआ का जाना मीडिया जगत के लिए एक बहुत बड़ी क्षति है. इसकी भरपाई कर पाना बहुत मुश्किल है.

एक रिपोर्ट.

उन्होंने उनके साथ काम किया, काफी कुछ सीखा. उन जैसा व्यक्ति आज तक अपनी जिंदगी में नहीं देखा. वह अपनी कई चीजों के लिए जाने जाते थे. एक जमीन से जुड़े हुए पत्रकार थे. लोगों की मदद करते थे. टीवी जगत में वह पत्रकारिता में एक नई क्रांति लाए. उन्होंने उनके साथ काम किया. उन्होंने बताया कि आज मीडिया जगत दो खेमों में भी बंट चुका है.

ये भी पढ़ें - वरिष्ठ पत्रकार विनोद दुआ का 67 साल की उम्र में निधन, अंतिम संस्कार कल

बीजेपी नेता विजय गोयल ने बताया कि विनोद दुआ उनके एक अच्छे मित्र थे. उन्होंने इनके साथ पढ़ाई की थी और उनका जाना मीडिया जगत के लिए एक बहुत बड़ी क्षति है. उनकी भरपाई करना मीडिया जगत के लिए एक बहुत बड़ा उधार रहेगी. विजय गोयल ने बताया कि उनकी कई अहम मुद्दों पर उनके साथ बात होती थी.

कुछ लोगों के मतभेद अलग होंगे, लेकिन वह एक पत्रकारिता जगत के क्रांतिकारी चेहरा थे. विनोद दुआ भारतीय टीवी पत्रकारिता के एक जाने-माने पत्रकार थे. उन्होंने अपनी पत्रकारिता की शुरुआत दूरदर्शन के कार्यक्रम ‘युवा मंच’ से की थी. एनडीटीवी इंडिया के लिए किया गया उनका कार्यक्रम ‘जायका इंडिया का’ दर्शक बहुत पसंद करते थे.

डिजिटल प्लेटफॉर्म द वायर के लिए उन्होंने ‘जन गण मन की बात’ कार्यक्रम भी किया था. साल 2008 में बेबाक पत्रकारिता के लिए विनोद दुआ को पद्मश्री सम्मान से भी सम्मानित किया गया था. पत्रकारिता में रामनाथ गोयनका पुरस्कार प्राप्त करने वाले पहले पत्रकार विनोद दुआ थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details