दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पुलिस पर हमला कर भागने की कोशिश, बदमाशों को गोली मार किया गिरफ्तार

तमिलनाडु में दो अलग अलग जगहों पर पुलिस ने दो शातिर बदमाशों को पकड़ा है, जो कत्ल के केस में शामिल थे. दोनों ही बदमाशों को पुलिस ने भागते समय पैर में गोली मारी और पकड़ लिया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 12, 2023, 3:35 PM IST

तमिलनाडु: तमिलनाडु के तुतीकोरिन जिला में हत्या के मामले में शामिल आरोपी ने पुलिस पर हमला किया और भागने की कोशिश की लेकिन थूथुकुडी पुलिस ने उसे गोली मार दी और पकड़ लिया. मुत्थु कुमार तमिलनाडु के तूतीकोरिन जिला रहने वाला बताया जा रहा है. वह तूतीकोरिन कोर्ट में वकील के तौर पर काम कर रहा था. वह जिला कलक्टर कार्यालय के पास एक ज्वेलरी लोन फाइनेंस कंपनी भी चलाता था. 22 फरवरी को सात लोगों के गिरोह ने मुत्थु कुमार की हत्या कर दी थी. तूतीकोरिन पुलिस अधिकारियों ने मामला दर्ज किया और हत्या की जांच के लिए 6 विशेष टीमों का गठन किया.

जब पुलिस की विशेष टीम ने विभिन्न पहलुओं पर मामले की जांच की तो उन्होंने बताया कि मुथुकुमार के छोटे भाई शिवकुमार की 2019 में राजेश और पीटर ने हत्या कर दी थी. इस मामले में मुत्थु कुमार राजेश और पीटर दोनों को अदालत से सजा दिलाने की कोशिश कर रहा था. यह मामला तूतीकोरिन कोर्ट में चल रहा था. पुलिस अधिकारियों ने कहा, कि मुत्थु कुमार की हत्या के लिए पीटर और राजेश ने एक गिरोह बनाया था. पुलिस ने अरुमुगनेरी से इलंगेश्वरन, भास्कर और वेलमुरुगन, अम्बासमुद्रम से राजारत्नम, कोरमबल्ला से मुथुराज और रमेश, कूटम्बुली से नमोनारायणन को इस हत्या के मामले में गिरफ्तार किया.

इस मामले में जब उन्होंने मुख्य अपराधी जय प्रकाश को तत्तापरई के पास एक वन क्षेत्र में गिरफ्तार करने का प्रयास किया. जयप्रकाश ने पुलिस अधिकारियों पर हमला किया और भागने की कोशिश की. अप्रत्याशित घटना के बाद पुलिस ने जय प्रकाश के पैर में गोली मारकर उसे पकड़ लिया. जया प्रकाश और घायल पुलिस अधिकारी, सहायक उप निरीक्षक राजा प्रभु और कांस्टेबल सुदेलाई मणि तूतीकोरिन के सरकारी अस्पताल में भर्ती हैं और उनका इलाज चल रहा है.

एक दूसरी घटना में तिरुवरुर पुलिस ने भी एक ऐसे व्यक्ति को पकड़ा है, जिसकी तलाश उन्हें मर्डर केस में थी. उस व्यक्ति को भी पुलिस ने भागने की कोशिश में गोली मार कर पकड़ लिया. तिरुवरुर जिले के कमलापुरम के राजकुमार की गैंग द्वारा हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया था और मुख्य आरोपी प्रवीण को गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही थी. तभी एक गुप्त सूचना के अनुसार पुलिस अधिकारियों को प्रवीण के लोकेशन का पता चला और उन्होंने जाल बिछा कर उसे पकड़ने का प्रयास किया. उसी दौरान प्रवीण ने पुलिस पर हमला कर भागने की कोशिश की. इस पर पुलिस अधिकारियों ने प्रवीण के घुटने में गोली मार दी और उसे पकड़ लिया. प्रवीण और विशेष उप निरीक्षक को पट्टुकोट्टई अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज चल रहा है.

यह भी पढ़ें:Kanpur News : STF लखनऊ और कोतवाली पुलिस ने 2 चरस तस्करों को पकड़ा, अंतरराष्ट्रीय बाजार में करोड़ों की कीमत

ABOUT THE AUTHOR

...view details