हैदराबाद : एक छात्र जिसने 10वीं क्लास में औसत नंबर प्राप्त किया हो, उससे आगे आप क्या उम्मीद कर सकते हैं ? उसके दोस्तों और आसपास के रहने वाले लोगों ने कह दिया था कि यह लड़का कुछ अच्छा नहीं कर सकता है. गांववालों ने भी यही कहा. आज उसकी कहानी के बारे में छत्तीसगढ़ कैडर के एक आईएएस अवनीश शरण ने ट्वीट किया है.
अवनीश शरण ने अपने ट्वीट में लिखा है कि तुषार सुमेरा को दसवीं में सिर्फ पासिंग मार्क्स आए थे. उन्होंने आगे लिखा, 'उनके 100 में अंग्रेजी में 35, गणित में 36 और विज्ञान में 38 नंबर आए थे. ना सिर्फ पूरे गांव में बल्कि उस स्कूल में यह कहा गया कि यह कुछ नहीं कर सकते.' तुषार ने 'थैंक्यू' कहकर अवनीश शरण के ट्वीट का जवाब दिया है.