नई दिल्ली :अतीक और उसके भाई की शनिवार रात हुई हत्या से पहले पुलिस और यूपी एटीएस उसके पाकिस्तान लिंक के बारे में उससे पूछताछ कर रही थी. हालांकि, हत्या के बाद अतीक के आपराधिक साठगांठ के राज उसके साथ ही दफन हो जायेंगे. लेकिन पाकिस्तान कनेक्शन ने अंतिम समय तक अतीक का पीछा नहीं छोड़ा. पुलिस और यूपी एटीएस के सूत्रों की माने तो अतिक और उसके भाई अशरफ के ऊपर 18 गोलियां दागी गई. यूपी पुलिस के फॉरेंसिक विभाग के सूत्रों की माने तो अतीक और अशरफ के तीनों हत्यारों के पास इम्पोर्टेड जिगाना पिस्टल थी.
पढ़ें : अतीक को मार डॉन बनना चाहते थे शूटर्स, घर से खत्म कर लिया था रिश्ता
फॉरेंसिक विभाग के सूत्रों ने बताया कि हत्या के लिए 'जिगाना पिस्टल' का इस्तेमाल किया गया. 'जिगाना पिस्टल' तुर्की में तैयार एक खास तरह की पिस्टल है जिसे एक बार लोड करने के बाद 15 राउंड फायरिंग की जा सकती है. मीडिया में उपलब्ध जानकारी के मुताबिक 'जिगाना पिस्टल' भारत में बैन है. लेकिन देश में कई गैंगस्टर करीबी मुठभेड़ में इस घातक हथियार का इस्तेमाल करते हैं. हाल के दिनों में पंजाबी गायक और कांग्रेस नेता सिद्धु मुसेवाला हत्याकांड में भी इस जिगाना पिस्टल के इस्तेमाल के सबूत मिले थे. हथियार तस्करी के बाजार में इस पिस्टल की कीमत छह से सात लाख रुपये बताई जाती है.