दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

तुर्की ने उत्तरी इराक में कुर्द लड़ाकों के खिलाफ जमीनी और हवाई अभियान किया शुरू - तर्की का कुर्द लड़ाकों के खिलाफ अभियान

तुर्की ने उत्तरी इराक में कुर्द लड़ाकों के खिलाफ एक नया जमीनी एवं हवाई अभियान शुरू किया है. यह जानकारी तुर्की के रक्षा मंत्री हुलुसी अकर (Turkey Defense Minister Hulusi Akar) ने दी.

flag of turkey
तुर्की का ध्वज (फाइल फोटो)

By

Published : Apr 18, 2022, 12:07 PM IST

अंकारा : तुर्की के रक्षा मंत्री हुलुसी अकर (Turkey Defense Minister Hulusi Akar) ने सोमवार तड़के घोषणा की कि तुर्की ने उत्तरी इराक में कुर्द लड़ाकों के खिलाफ एक नया जमीनी एवं हवाई अभियान शुरू किया है. मंत्रालय की वेबसाइट पर साझा किए गए वीडियो संदेश में अकर ने कहा कि तुर्की के विमानों और तोपों ने कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी (पीकेके) से संबंधित ठिकानों को निशाना बनाकर हमले किए. इससे पहले कमांडो दल हेलीकॉप्टर के जरिए तथा जमीन से पड़ोसी देश में दाखिल हुए. अभियान में ड्रोन का इस्तेमाल भी किया गया.

अकर ने कहा कि विमानों ने पीकेके से संबंधित ठिकानों, बंकरों, गुफाओं, सुरंगों, गोला-बारूद डिपो और मुख्यालयों को 'सफलतापूर्वक' निशाना बनाया. समूह उत्तरी इराक में ठिकानों का रखरखाव करता है और तुर्की पर हमलों के लिए इस क्षेत्र का इस्तेमाल करता है. उन्होंने बताया कि तुर्की ने पिछले कई दशकों में पीकेके के खिलाफ कई सीमा पार हवाई और जमीनी अभियान चलाए हैं. ताजा अभियान उत्तरी इराक के मेटिना, जैप और अवासिन-बस्यान क्षेत्रों में उनके ठिकानों को निशाना बनाकर चलाया गया.

अकर ने कहा, 'हमारा अभियान योजना के तहत सफलतापूर्वक चल रहा है. पहले चरण में तय लक्ष्यों को हासिल कर लिया गया है.' अभियान में शामिल सैनिकों और विमानों की संख्या की जानकारी अभी नहीं दी गई है. अकर ने कहा, 'हम अपने महान राष्ट्र को उस आतंक से बचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं, जिससे हमारा देश 40 साल तक त्रस्त रहा है. अंतिम आतंकवादी का खात्मा होने तक हमारा संघर्ष जारी रहेगा.'

ये भी पढ़ें - अमेरिका में ईस्टर छुट्टियों के दौरान गोलीबारी की घटनाओं में दो की मौत

मंत्री ने कहा कि इस अभियान के तहत 'आतंकवादियों' को निशाना बनाया जा रहा है और नागिरकों, सांस्कृतिक एवं धार्मिक ढांचों को नुकसान ना पहुंचे इसके लिए 'अधिकतम संवेदनशीलता' बरती जा रही है. कुर्द लड़ाकों की ओर से अभी तक इस मामले पर कोई बयान जारी नहीं किया गया है. पीकेके के 1984 में तुर्की के बहुसंख्यक कुर्द दक्षिणपूर्व क्षेत्र में विद्रोह शुरू करने के बाद से लाखों लोगों की मौत हुई है. अमेरिका और यूरोपीय संघ ने इस एक आतंकवादी संगठन घोषित कर रखा है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details