बनिहाल/जम्मू :रामबन जिले में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर निर्माणाधीन चार लेन की सुरंग का एक हिस्सा ढह जाने से चार लोग घायल हो गए और कई अन्य फंस गए. अधिकारियों ने कहा कि खोनी नाले में सुरंग के सामने की ओर का एक छोटा हिस्सा गुरुवार रात एक ऑडिट के दौरान ढह गया. इसके तुरंत बाद पुलिस और सेना ने एक संयुक्त बचाव अभियान शुरू किया गया. अधिकारियों ने बताया कि घायल अवस्था में चार लोगों को निकाला गया और कई अन्य अभी भी सुरंग के अंदर फंसे हैं.
जम्मू-कश्मीर हाईवे पर सुरंग ढही, 4 घायल व कई फंसे - जम्मू कश्मीर राजमार्ग पर सुरंग गिरा
रामबन जिले में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर निर्माणाधीन चार लेन की सुरंग का एक हिस्सा ढह जाने से चार लोग घायल हो गए.
उन्होंने बताया कि सुरंग के सामने खड़ी बुलडोजर और ट्रकों सहित कई मशीनों और वाहनों को नुकसान पहुंचा है. रामबन के उपायुक्त मस्सारतुल इस्लाम और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मोहिता शर्मा मौके पर हैं और बचाव अभियान की निगरानी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सुरंग के अंदर फंसे लोग सुरंग के ऑडिट का काम करने वाली कंपनी के हैं. अधिकारियों ने बताया कि बनिहाल से घटनास्थल के लिए कई एंबुलेंस भेजी गई हैं.
यह भी पढ़ें-खुफिया एजेंसी को मिली आतंकियों के नापाक साजिशों की भनक, हाई अलर्ट पर जम्मू-कश्मीर व पंजाब