उत्तरकाशी:उत्तरकाशी की सिलक्यारा टनल में फंसे 41 मजदूरों को बाहर निकालने के लिए जिस तरह से रेस्क्यू ऑपरेशन चला, उसकी तारीफ पूरी दुनिया कर रही है. इस रेस्क्यू ऑपरेशन में टनल विशेषज्ञ अर्नोल्ड डिक्स की अहम भूमिका रही. रेस्क्यू ऑपरेशन सफल होने की खुशी में आज अर्नोल्ड डिक्स बौखनाग देवता के दर पहुंचे और उनका आशीर्वाद लिया. इसी बीच वो उत्तराखंड एसडीआरएफ पुलिस बचाव इकाई के साथ जागर करते हुए नजर आए.
अर्नोल्ड डिक्स बोले भारत की आएगी याद:टनल विशेषज्ञ अर्नोल्ड डिक्स ने बताया कि सभी ने इस ऑपरेशन को सफल बनाने के लिए कंधे से कंधा मिलाकर कार्य किया और एक दूसरे को मुश्किल वक़्त में संभाला. उन्होंने कहा कि भारत से वापस जाने के बाद उन्हें भारत की बहुत याद आएगी. यहां के लोग और उनका व्यवहार उन्हें हमेशा याद रहेगा.
अर्नोल्ड डिक्स ने साझा किए अपने अनुभव:इसके साथ ही उन्होंने अपने विभिन्न अनुभवों को साझा करते हुए SDRF टीम का मनोबल बढ़ाया और भविष्य में भी इसी तत्परता से कार्य करने के लिए प्रेरित किया. साथ ही SDRF की कार्यकुशलता, दक्षता और समर्पण की सराहना की. साथ ही उन्होंने भारतीय खानपान की तारीफ की.