दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Surya Rashi Parivartan : सूर्य देव के तुला राशि में गोचर से इन राशियों का चमकेगा भाग्य, मिलेंगे तरक्की के मौके

Surya Rashi Parivartan : सूर्य देव 18 October 2023 से 17 November 2023 तक अपनी नीच राशि तुला में गोचर करेंगे. सूर्य देव के नीच राशि तुला में गोचर के दौरान 5 राशियों का भाग्य चमकेगा, इन जातकों पर क्या असर होगा आइए जानते हैं... Sun in Libra . Surya ka gochar .

Sun transit in Libra on 4th day of navratri worship goddess maa kushmanda devi
सूर्य तुला राशि में

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 18, 2023, 2:51 PM IST

Updated : Oct 19, 2023, 6:29 AM IST

वृषभ राशि : सूर्य राशि परिवर्तन वृषभ राशि के जातकों के लिए अच्छा रहेगा. आपके विरोधी कम होंगे और विदेश से जुड़े काम में आपको फायदा होगा. इस दौरान कोई पुरानी बीमारी भी आपकी दूर हो सकती है. उपाय- रोजाना गायत्री चालीसा का पाठ करें. Surya Rashi Parivartan . Sun in Libra . Surya ka gochar

मिथुन

मिथुन राशि के जातकों के लिए सूर्य का राशि परिवर्तन सामान्य से अच्छा फल देगा. आप किसी हायर एजुकेशन में कोई बढ़िया काम करेंगे. इस दौरान घर में गाड़ी या इंटीरियर डेकोरेशन का सामान खरीद सकते हैं. आपका सम्मान बढ़ेगा. उपाय- आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करें.

सिंह

सूर्य अब तुला राशि में प्रवेश करेंगे. इस समय भाग्य आपका साथ देगा और घर वालों का आपको सहयोग मिलेगा. यात्रा में आप ध्यान रखें. आपके पराक्रम में वृद्धि होगी. उपाय- गायत्री मंत्र की एक माला का जाप करें.

कन्या

सूर्य का तुला राशि में जाना आपके लिए सामान्य ही रहेगा. इस दौरान परिवार के लोगों के साथ कहीं बाहर जाने का कार्यक्रम बना सकते हैं.आपके काम जो बहुत दिनों से अटके हुए हैं,वे पूरे हो सकते हैं. उपाय-रोजाना भगवान सूर्य को अर्घ्य दें.

वृश्चिक

वृश्चिक राशि के लिए सूर्य का तुला राशि में गोचर सामान्य से काफी अच्छा होगा. विरोधियों पर आपकी जीत होगी.इस महीने किसी से पैसा उधार दें.स्वास्थ्य का काफी ध्यान रखें. उपाय- सूर्याष्टक का पाठ करें.

धनु

धनु राशि के लोगों के लिए सूर्य का राशि परिवर्तन अच्छा रहेगा. इस दौरान आपका सामाजिक सम्मान बढ़ा रहेगा. आय-व्यय में बैलेंस बना रहेगा. कुछ नया खरीदने की योजना बना सकते हैं. उपाय-इस दौरान आप भगवान शिव की पूजा करें . 18 October 2023 . surya dev . Tula Sankranti rashifal . surya ka gochar

ये भी पढ़ें :

Sun In Libra :गोचर में सूर्य देव हुए कमजोर ! ग्रहों के राजा का नीच राशि में प्रवेश, इन राशियों को रहना होगा सावधान

Weekly Horoscope : नवरात्रि में इन राशियों के जीवन में होगी नई शुरुआत, जानिए साप्ताहिक राशिफल में

कुंभ

सूर्य के तुला राशि में जाने के एक महीने का समय आपके लिए भाग्योदय कारक होगा. इस दौरान आप आत्मविश्वासी बने रहेंगे. किसी मांगलिक कार्य या धार्मिक यात्रा पर भी जाना हो सकता है. उपाय- हर रविवार उपवास करें और गाय को गुड़ खिलाएं. Sun in Libra . Surya ka gochar . Goddess mahgauri . mata kushmanda

Last Updated : Oct 19, 2023, 6:29 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details