मेष राशि : आज सूर्य तुला राशि में प्रवेश करेंगे. इस एक महीने आपके मतभेद बढ़ सकते हैं. जीवनसाथी के साथ शांति से बात करें. आपकी आर्थिक स्थिति सामान्य रहेगी. खर्चा ज्यादा होगा. इस दौरान आप यात्रा भी कर सकते हैं. उपाय - कुमकुम मिलाकर भगवान सूर्य को अर्घ्य दें. Tula Sankranti rashifal. Sun in Libra . Sun transit effect . Tula sankranti .
कर्क
कर्क राशि के लिए सूर्य का तुला राशि में जाना कुछ परेशानीभरा हो सकता है. नौकरी में आपका ट्रांसफर हो सकता है. इस दौरान आपको माता के स्वास्थ्य का भी ध्यान रखना होगा. आपका जीवन सामान्य बना रहेगा. उपाय -सूर्याष्टक का पाठ करें.
तुला
सूर्य इस महीने से आपकी ही राशि में गोचर करेंगे. इस दौरान आप अहंकारी हो सकते हैं. बिजनेस पार्टनर के साथ आपके मतभेद बढ़ सकते हैं. इस दौरान गुस्से से काम ना करें. उपाय- गाय को गेहूं और गुड़ खिलाएं.