दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू कश्मीर: पुलवामा के तुजन में एनकाउंटर - तुजन न्यूज़

जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिला के तुजन (Tujan) इलाके में मंगलवार तड़के सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई. इस एनकाउंटर में किसी आतंकी के मारे जाने की सूचना नहीं है.

Tujan Pulwama Encounter
जम्मू कश्मीर: पुलवामा के तुजन में एनकाउंटर

By

Published : Jun 21, 2022, 8:39 AM IST

Updated : Jun 21, 2022, 1:30 PM IST

कश्मीर:दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिला के तुजन इलाके में मंगलवार तड़के सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई. आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद आतंकवाद विरोधी अभियान शुरु किया गया. इस दौरान दौरान मुठभेड़ हुई. सुरक्षा बल इलाके में घेराबंदी कर अभियान चला रहे हैं.

जानकारी के अनुसार सुरक्षा बलों को तुजन इलाके में आतंकियों के छिपे होने की खुफिया सूचना मिली. इस इनपुट पर सुरक्षा बलों ने इलाके में घेराबंदी कर अभियान चलाया. सुरक्षा बल जैसे ही संदिग्ध स्थानों की ओर बढ़े, छिपे हुए आतंकवादियों ने गोलियां चला दीं, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई.

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में सोपोर कस्बे के तुलीबल इलाके में भी मंगलवार तड़के मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया. सुरक्षा बल इलाके में घेराबंदी कर सघन तलाशी अभियान चला रहे हैं. इलाके में कितने आतंकी छिपे हैं इसकी जानकारी नहीं मिली है. मारे गये आतंकवादी की पहचान नहीं हो पायी है.

ये भी पढ़ें- जम्मू कश्मीर: सोपोर एनकाउंटर में एक आतंकी ढेर

जम्मू कश्मीर के पुलवामा और कुपवाड़ा जिले में पिछले दिनों हुए दो अलग- अलग एनकाउंटर में चार आतंकवादी मारे गये. रविवार रात कुपवाड़ा जिले में हुए एनकाउंटर में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादी मारे गए. पुलिस के अनुसार सोमवार को मारे गये आतंकवादी की पहचान नहीं हो पायी है. इलाके में सुरक्षा बलों ने घेराबंदी कर तलाशी अभियान तेज कर दिया. सुरक्षा बलों को मिली खुफिया जानकारी के बाद यह कार्रवाई की गयी. मारे गये आतंकियों के पास से गोला बारूद और आपत्तिजनक सामान बरामद किये गये हैं.

Last Updated : Jun 21, 2022, 1:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details