जम्मू : तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (TTD) आगामी 13 मई को जम्मू के निकट माजीन गांव में बनने वाले श्रीवरी मंदिर (बालाजी मंदिर) के निर्माण के लिए भूमि पूजन करेगा. ईओ जवाहर रेड्डी ने पद्मावती गेस्ट हाउस में भूमि पूजन व्यवस्था पर अधिकारियों के साथ बैठक कर समीक्षा की.
मंदिर के अलावा, इंजीनियरिंग अधिकारियों ने अग्रभाग मंडप, प्राचीर, श्रीवरी पोटू, तीर्थ आवास परिसर, वाहन मंडप, पुजारी छात्रावास, वैदिक स्कूल और अन्य संरचनाओं पर एक पॉवर प्वाइंट प्रजेंटेशन भी दी.