तिरुपति :अगर आप भी तिरुपति दर्शन को जा रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है, क्योंकि टीटीडी ने तिरुमाला श्रीवारी सर्वदर्शन टोकन को रविवार शाम से बंद करने का फैसला किया है.
देश भर में तेजी से फैलते कोरोना वायरस के मद्देनजर टीटीडी ने 11 अप्रैल की शाम से टाइम स्लॉट टोकन जारी करने पर रोक लगाने का फैसला लिया है.