तिरुपति :तिरुमला तिरुपति बालाजी मंदिर में कल्याणमस्तु कार्यक्रम (Kalyanamasthu Programme) के लिए तारीखें तय की गई हैं. 28 मई, 30 अक्टूबर और 15 नवंबर, 2021 की तारीख तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) के वैदिक विद्वानों द्वारा शादी के लिए तय की गई हैं.
बता दें कि मंदिर ट्रस्ट के खर्च पर तिरुमला में सामूहिक विवाह के आयोजन की इजाजत है, जिसे 'कल्याणमस्तु कार्यक्रम' नाम दिया गया है. इसके तहत मंदिर में शादी के बाद दंपती को कपड़े, नवविवाहिता को मंगल सूत्र भी दिए जाएंगे. साथ ही उनके लिए भोजन की भी व्यवस्था मंदिर की ही तरफ से की जाएगी.