दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TS Singhdeo Exclusive Interview: दिल्ली से रायपुर पहुंचते ही बोले टीएस सिंहदेव, भूपेश बघेल ही होंगे सीएम फेस - छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा

TS Singhdeo Interview स्वास्थ्य मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता टीएस सिंहदेव को छत्तीसगढ़ का पहला डिप्टी सीएम बनाने का निर्णय लिया गया है. बुधवार को दिनभर चले बैठक के बाद हाइकमान द्वारा यह फैसला लिया गया है. गुरुवार को टीएस सिंहदेव दिल्ली से वापस राजधानी रायपुर लौटे और सीएम फेस को लेकर पार्टी की स्थिति भी स्पष्ट की. साथ ही खबरों में सपोर्ट के लिए ईटीवी भारत का शुक्रिया भी अदा किया.

deputy cm TS Singhdeo
उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव

By

Published : Jun 29, 2023, 2:22 PM IST

Updated : Jun 30, 2023, 6:16 AM IST

उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव से खास बातचीत

रायपुर: छत्तीसगढ़ के पहले डिप्टी सीएम बनकर दिल्ली से वापस लौटे टीएस सिंहदेव का रायपुर एयरपोर्ट में उनके समर्थकों ने भव्य स्वागत किया. सिंहदेव के साथ छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा और पीसीसी चीफ मोहन मरकाम भी मौजूद रहे. टीएस सिंहदेव को डिप्टी सीएम बनाए जाने पर उनके समर्थक बेहद खुश हैं. दिल्ली से रायपुर पहुंचे डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव से ईटीवी भारत ने खास बातचीत की.

सवाल: विधानसभा चुनाव 2023 से पहले आपको छत्तीसगढ़ का डिप्टी सीएम बनाया गया है, इसका क्या कारण माना जाए?
जवाब: मैं पहले भी टीएस बाबा था, जब छत्तीसगढ़ से दिल्ली गया था. आज भी टीएस बाबा हूं, जब लौटा हूं. कोई फर्क नहीं है. मंत्रिमंडल के सदस्य के रूप में मुख्यमंत्री ने जवाबदारी दी थी. केवल उप मुख्यमंत्री के रूप में नाम जुड़ गया है. उसमें जिम्मेदारी का अहसास बढ़ गया है. आप जो रूटीन कर रहे हैं, उससे ज्यादा कुछ करने की मंशा हाईकमान आपसे रख रही है. प्रयास करुंगा कि हाईकमान को और सभी साथियों को निराश ना करूं.

सवाल: चर्चा ऐसी है कि नाराजगी थी, इसलिए दिल्ली हाईकमान ने बैठक में डिप्टी सीएम बनाए जाने का निर्णय लिया ?
जवाब: नाराजगी की बात नहीं थी. आप लोग भी पहले से जान रहे हैं. जिस राज्यों में चुनाव होने हैं. केंद्रीय नेतृत्व लगातार बैठक ले रहा है. तेलंगाना, मध्यप्रदेश, राजस्थान की बैठक चल रही थी, लेकिन छत्तीसगढ़ की बैठक रुक सी गई थी. मैं भी बाहर था. इस बीच बैठक टल गई, बुधवार का दिन तय हुआ. 28 जून को बैठक हुई. यह बैठक चुनाव की स्ट्रेटजी और संपूर्ण तैयारियों को अमलीजामा पहनाने के लिए बैठक रखी गई थी. बैठक में 16 लोग थे. मंत्रिमंडल के सदस्यों के साथ वरिष्ठ विधायक, पीसीसी के साथी थे, राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, वेणुगोपाल थे. यह बैठक पहले से निर्धारित थी. शुद्ध रूप से चुनाव के संबंध में थी, उसी में हम लोग गए थे.

Chhattisgarh First Deputy CM: छत्तीसगढ़ के पहले डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने कहा- बड़ी जिम्मेदारी मिली, आगे भी जारी रहेगी
Chhattisgarh BJP Reaction on TS: टीएस सिंहदेव को डिप्टी सीएम बनाने पर छत्तीसगढ़ भाजपा ने कहा डैमेज कंट्रोल की कोशिश, बाबा के साथ अन्याय
TS Singhdeo Deputy CM Of Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में टीएस सिंहदेव को बनाया गया डिप्टी सीएम, दिल्ली में हुई घोषणा


सवाल: यह देखा गया है कि डैमेज कंट्रोल करने के लिए कांग्रेस डिप्टी सीएम नियुक्त करती है?
जवाब: राजस्थान में डिप्टी सीएम जब बनाया गया था, तब नाराजगी वाली बात नहीं थी. जो सीनियर नाम थे, उनमें से डिप्टी सीएम बनाया गया था. कर्नाटक में भी बनाया गया है. छत्तीसगढ़ में डिप्टी सीएम नहीं बनाया गया था. इसलिए हाईकमान को यह लगा है कि यह जिम्मेदारी किसी को दी जाए, इसलिए यह जिम्मेदारी मुझे दी गई है. मैं अत्यंत आभारी हूं. आज के दिन अपने माता-पिता को स्मरण करते हुए नमन करता हूं. हाईकमान के साथियों का धन्यावाद करता हूं.

सवाल: बहुत कम वक्त बचा है, ऐसे में आप क्या काम कर पाएंगे?
जवाब: लोगों के पास पहुंचने का समय है. बाकी जो रूटीन काम विभागों के हैं, वह रहते हैं. लोगों तक पहुंच कर उनका विश्वास लेना है. यह सबसे बड़ी जिम्मेदारी रहेगी.

सवाल: आने वाला विधानसभा चुनाव किसके चेहरे पर लड़ा जाएगा?
जवाब: रूटीन में जो मुख्यमंत्री रहते हैं, वह सबसे आगे रहते हैं. अगर उन्हें आगे चलकर मुख्यमंत्री नहीं बनाना है, तो उन्हें मुख्यमंत्री से हटाया जाता है. अगर उन्हें चेहरा नहीं बनाना है, तो उन्हें मुख्यमंत्री के रूप में क्यों रखना. मुख्यमंत्री के रूप में अगर किसी को रख रहे हैं तो यह आंकलन है कि सरकार ने अच्छे काम भी किए हैं. मुख्यमंत्री के रूप हम इन्हीं (भूपेश बघेल) को मेनटेन कर रहे हैं चुनाव तक.

सवाल: डिप्टी सीएम के बाद क्या माना जाए कि छत्तीसगढ़ के अगले चुनाव के बाद टीएस सिंहदेव मुख्यमंत्री होंगे?
जवाब: यह हाईकमान का निर्णय रहता है.

Last Updated : Jun 30, 2023, 6:16 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details