Phone Hacking Controversy: डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव को भी एप्पल से आया फोन हैकिंग का अलर्ट, कांग्रेस का मोदी सरकार पर हमला, राइट टू प्राइवेसी के उल्लंघन का लगाया आरोप
Phone Hacking Controversy: देश की राजनीति में फोन हैकिंग का मुद्दा एक बार फिर तूल पकड़ता जा रहा है. कांग्रेस समेत विपक्ष के कई नेताओं ने फोन हैकिंग को लेकर केंद्र की सरकार पर निशाना साधा. आईफोन एप्पल कंपनी की तरफ से आए एक अलर्ट के बाद यह घमासान शुरू हुआ है. छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव को भी एप्पल की तरफ से हैकिंग का अलर्ट आया है. जिसके बाद छत्तीसगढ़ में सियासी घमासान छिड़ चुका है. Apple alerts device hacking
नई दिल्ली/सरगुजा: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने फोन हैकिंग विवाद पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नेताओं के फोन को हैक करने का आरोप मोदी सरकार पर लगाया है. उसके बाद कांग्रेस और विपक्ष के कई नेताओं की तरफ से इस मामले में बीजेपी सरकार की आलोचना हो रही है. छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव को भी एप्पल की तरफ से फोन हैकिंग को लेकर सुरक्षा संबंधित ईमेल आया है.
सिंहदेव को एप्पल से क्या अलर्ट आया: मंगलवार को छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव को एप्पल की तरफ से एक अलर्ट मेल आया है. इस मेल में यह बताया गया है कि स्टेट स्पॉन्सर्ड अटैकर्स के द्वारा उनके आईफोन को टारगेट किए जाने की संभावना है. जिससे उनके फोन का डाटा लीक हो सकता है. उसके बाद से सिंहदेव अलर्ट हो गए. सिंहदेव ने इसे काफी चिंताजनक बताया है.
सिंहदेव ने ट्वीट कर साधा निशाना:सिंहदेव ने ट्वीट कर इस मामले में निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीटर पर लिखा "ये सियासत है कि लानत है सियासत पे 'सदा' ख़ुद हैं मुजरिम बने क़ानून बनाने वाले. क्या करदाताओं का पैसा खर्च करने का यह सबसे इष्टतम तरीका है? जन प्रतिनिधियों की जासूसी और जासूसी? राजनीतिक युद्ध के मैदान में विपक्षी दलों के गठबंधन को हराने में असमर्थ भाजपा नेतृत्व डरा हुआ है और हमारे खिलाफ नाजायज तरीकों का इस्तेमाल कर रहा है. इस घटना ने बिल्कुल स्पष्ट कर दिया है कि, इस तरह की चालें कमजोरों और भ्रष्टों को डरा सकती है. हम भाजपा के हर गलत काम को चुनौती देना जारी रखेंगे"
"छत्तीसगढ़ में चुनाव चल रहा है. मतदान का समय नजदीक आ रहा है. इस प्रकार का ईमेल प्राप्त होना चिंता का विषय है. इसमें किसी भी तरह की रजानीतिक मिलीभगत है. तो यह भारत के लोकतंत्र और व्यक्ति की प्राइवेसी का हनन है. देश की सरकार की जिम्मेदारी सिर्फ बॉर्डर की सुरक्षा करना ही नहीं है. बल्कि व्यक्ति की निजता की सुरक्षा का अधिकार भी भारत सरकार की जिम्मेदारी है. अगर इस तरह की कोई भी घटना होती है तो यह सरकार के डिजिटल सुरक्षा प्रणाली पर बड़ा सवालिया निशाना है": टीएस सिंहदेव, डिप्टी सीएम, छत्तीसगढ़
हैकिंग विवाद में राहुल गांधी का केंद्र पर अटैक: एप्पल की तरफ से जारी सुरक्षा अलर्ट के बाद राहुल गांधी ने दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मोदी सरकार पर फोन हैकिंग को लेकर निशाना साधा. राहुल ने कहा कि एप्पल की तरफ से इस तरह का नोटिस आया है. मेरे कार्यालय में कई नेताओं को यह अलर्ट आया है. इस तरह का प्रयास देश के मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए किया जा रहा है. बिना नाम लिए उन्होंने मोदी सरकार को घेरा और कहा कि आप जितनी चाहें उतनी फोन टैपिंग कर लो. मुझे इसकी परवाह नहीं है. अगर आप मेरा फोन लेना चाहते हो तो ले लो. मैं तुम्हें यह फोन दे दूंगा. अडानी के मुद्दे से देश का ध्यान भटकाने के लिए ऐसा किया जा रहा है.