रायपुर: हाॅलीवुड की मिशन इंपाॅसिबल सीरीज का इंतजार दुनिया में तकरीबन हर देश के सिनेमा लवर करते हैं. हैरतअंगेज कारनामों और खतरनाक स्टंट सीन से सजी धजी स्पाई फिल्म की 7वीं सीरीज इसी साल जुलाई में रिलीज होगी. 2021 में इसके एक सीन को फिल्माने में पूरे एक साल लगे. टाॅम क्रूज ने स्काई डाइविंग वाले इस एक सीन को परफेक्ट बनाने के लिए एक साल ट्रेनिंग ली. 500 बार स्काई डाइविंग की और 13 हजार बार मोटरबाइक जंप की. अब बात करते हैं छत्तीसगढ़ के ईछन हंट यानी स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव 'बाबा' की, जो फिलहाल आस्ट्रेलिया के दौरे पर हैं. इस उम्र में स्काई डाइविंग कर बाबा ने आपने चाहने वालों को हैरान कर दिया है.
बाबा को पसंद है एडवेंचर:छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव अपने शाही अंदाज के लिए जाने जाते हैं. सिंहदेव को एडवेंचर बेहद पसंद है. इसके लिए वे समय-समय पर एडवेंचर स्पोर्ट्स में भी पार्टिसिपेट करते रहते हैं. आस्ट्रेलिया दौरे पर गए बाबा ने शनिवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर स्काई डाइविंग का वीडियो शेयर किया है. स्वास्थ्य मंत्री के इस अंदाज को देख लोग उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. उनके वीडियो को भी लाइक और शेयर कर रहे हैं.
वीडियो शेयर कर बाबा ने ये कहा:अपने ट्विटर अकाउंट पर वीडियो पोस्ट कर टीएस सिंहदेव ने कहा "आकाश की पहुंच की कोई सीमा नहीं थी. कभी नहीं! मेरे पास ऑस्ट्रेलिया में स्काई डाइविंग करने का अविश्वसनीय अवसर था और यह वास्तव में एक असाधारण साहसिक कार्य था. यह एक प्राणपोषक और बेहद सुखद अनुभव था."