दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

झारखंड में हेमंत सरकार गिराने की साजिश!, तीन गिरफ्तार

हवाला कारोबारियों की मदद से हेमंत सरकार (Hemant government) को गिराने की साजिश का खुलासा हुआ है. रांची पुलिस 24 घंटे तक शहर के बड़े होटलों में छापेमारी करती रही. इस दौरान तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.

हेमंत सोरेन
हेमंत सोरेन

By

Published : Jul 24, 2021, 5:21 PM IST

रांची : हेमंत सोरेन (Hemant Soren) सरकार के खिलाफ बड़ी साजिश का खुलासा हुआ है. सरकार में शामिल विधायकों को पैसे का लालच देकर हेमंत सरकार को अल्पमत में लाने की कोशिश की जा रही थी.

साजिश की भनक स्पेशल ब्रांच को लग गई, जिसके बाद राजधानी के कई बड़े होटलो में ताबड़तोड़ छापेमारी (raid) कर साजिश में शामिल तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. तीनों पर एफआईआर दर्ज कर आगे की करवाई की जा रही है.

शिकायत की कॉपी

गिरफ्तार तीन व्यक्तियों में दो सरकारी कर्मचारी हैं. गिरफ्तार आरोपियो में अभिषेक दुबे, अमित सिंह और निवारण प्रसाद महतो शामिल हैं. तीनों के खिलाफ रांची के कोतवाली थाना में एफआईआर दर्ज की गई है. इन पर आईपीसी की धारा 419, 420 124-ए, 120 बी, 34 और पीआर एक्ट की धारा 171 के साथ पीसी एक्ट की धारा 8/9 लगाई गई है. गिरफ्तार तीनों व्यक्तियों से रांची के कोतवाली थाने में पूछताछ की जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार एक विधायक की सूचना पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है.

छापेमारी में बरामद बैग

क्या है पूरा मामला

गुरुवार की आधी रात से लेकर शुक्रवार की देर रात तक झारखंड पुलिस के मुखिया से लेकर कई बड़े पुलिस अधिकारी परेशान रहे. इसे लेकर कई तरह की बातें सामने आने लगीं. रांची सहित कई दूसरे शहरों के बड़े होटलों में पुलिस ने छापेमारी की. शुक्रवार तक पुलिस ने किसी भी तरह का खुलासा नहीं किया. हालांकि खबरें तभी आने लगी थीं कि कुछ लोग राजधानी पहुंच कर सरकार के खिलाफ साजिश रच रहे हैं, जिन्हें हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है. उनके पास से कुछ रुपए भी बरामद हुए हैं. इस पूरे मामले में पुलिस आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकती है.

ये भी पढ़ें:24 घंटे तक झारखंड का पूरा पुलिस महकमा रहा परेशान, आखिर क्यों ?

ABOUT THE AUTHOR

...view details