बारगढ़ :ओडिशा के बारगढ़ जिले में सोते समय मजदूरों पर ट्रक चढ़ जाने से चार लोगों की मौत हो गई. बताया जाता है कि बुधवार देर रात बारगढ़ जिले के मेलचामुंडा तहसील के बिरजाम गांव में एक बोरवेल ट्रक ने सोते समय लोगों को कुचल दिया. हादसे में चार मजदूरों की मौत हो गई जबकि एक की हालत गंभीर है. घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
हादसे में मृत व्यक्तियों में तीन मध्य प्रदेश के और एक छत्तीसगढ़ का रहने वाला था. रिपोर्ट के मुताबिक पांच मजदूर बोरवेल ड्रिलिंग के काम में लगे हुए थे. लेकिन काम खत्म करने के बाद वे सोने चले गए इसी बीच वाहन उनके ऊपर से गुजर गया. परिणामस्वरूप इनमें चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पुलिस ने पहुंचने के साथ ही जांच शुरू कर दी है.