पूर्वी गोदावरी : आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले में एक तेज रफ्तार ट्रक ने पुलिस वाहन को जबरदस्त टक्कर मार दी. इस हादसे में वाहन में सवार दो पुलिसकर्मी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.
यह दुर्घटना समरलकोटा मंडल के उडूर में हुई है. बताया जा रहा है कि पुलिस पुल पर विजयवाड़ा से आने वाले कोविड वैक्सीन वाहन का इंतजार कर रही थी. उसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने पुलिस वाहन को टक्कर मार दी.