दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पुंछ में भूस्खलन में एक ट्रक चालक की मौत, कई दुकानें क्षतिग्रस्त - Poonch Landslide

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में भूस्खलन में एक ट्रक चालक की मौत हो गई और कई दुकानें क्षतिग्रस्त हो गईं.

जम्मू-कश्मीर
जम्मू-कश्मीर

By

Published : Jun 19, 2022, 9:16 PM IST

जम्मू : जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में रविवार को भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन में 45 वर्षीय ट्रक चालक की मौत हो गई और कई दुकानें क्षतिग्रस्त हो गईं. यह जानकारी अधिकारियों ने दी. अधिकारियों ने बताया कि तारिक अहमद खान अपने खड़े ट्रक को बाहर निकाल रहे थे, तभी सकलू गांव के पास मंडी-पुंछ मार्ग पर भूस्खलन हुआ. अधिकारियों ने कहा कि बचाव दल तुरंत हरकत में आया और गंभीर हालत में क्षतिग्रस्त वाहन से चालक को बाहर निकाला.

भूस्खलन में एक ट्रक चालक की मौत

उन्होंने कहा कि चालक को पास के अस्पताल ले जाया गया जहां उसने दम तोड़ दिया. अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में ट्रक के अलावा पांच दुकानों को भी नुकसान पहुंचा. उन्होंने कहा कि अंतिम रिपोर्ट आने तक सड़क साफ करने का काम चल रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details