हरिद्वार :कुंभ मेला शुरू होने में अब कुछ ही समय शेष बचा है, मगर मेला प्रशासन द्वारा अभी भी तैयारियां पूरी नहीं की गई हैं. बुधवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. बता दें, जिस मार्ग से जूना अखाड़े और अग्नि अखाड़े की पेशवाई निकलनी है उस मार्ग पर एक ट्रक सड़क में धंस गया. गनीमत रही कि आज मार्केट बंद थी, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था.
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस सड़क का निर्माण पिछले कुंभ में कराया गया था. कुंभ मेले में पेशवाई मार्ग पर हुए इस हादसे ने मेला प्रशासन द्वारा किए जा रहे कार्यों की पोल खोल दी है. गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ.